लखनऊ । तांत्रिक की मदद से खजाना प्राप्त करने की लालसा में फतेहपुर के पीएसी इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह ने जान गवां दी । पीएसी इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह कई दिनों से खजाने की तलाश में था। इसके लिए उसे ऐसी लड़की की खोज थी जिसके शरीर पर कोई दाग न हो। ऐसी ही एक युवती का इस्तेमाल तंत्र-मंत्र के लिए वह करना चाह रहा था। इसके लिए उसने दलाल को भी लगा रखा था लेकिन मकसद पूरा होने से पहले ही पीएसी इंस्पेक्टर की हत्या हो गई।
सूत्रों के मुताबिक, पीएसी इंस्पेक्टर फतेहपुर के तांत्रिक से आए दिन मिलने जाता था। तांत्रिक ने इंस्पेक्टर से गड़ा हुआ खजाना मिलने की बात कही थी। इसी के चलते आए दिन तंत्र-मंत्र करने जाता था। इसके लिए तांत्रिक ने बिना दाग वाली (जिसके शरीर पर कोई टैटू या चोट के निशान न हों) लड़की से तंत्र-मंत्र के लिए प्रबंध करने को कहा था।
बताया गया कि वह घर के साथ-साथ ड्यूटी पर भी लड़कियों को बुलाने लगा था। उनके साथ वीडियो बनाता था, फिर तांत्रिक को भेजता था। काफी कोशिश के बाद भी न मिलने पर दलाल को लड़की ढूंढ़ने के लिए लगाया था। इसकी जानकारी राज्य संपत्ति विभाग में तैनात एक दोस्त के साथ-साथ उसकी प्रेमिका को भी थी। सूत्रों के मुताबिक, इंस्पेक्टर ने प्रेमिका की मदद से एक लड़की को बुलाया था। उसको अपनी बातों में फंसाकर हिस्सा देने की बात कही। इस पर लड़की तंत्र-मंत्र के लिए फतेहपुर जाने के लिए तैयार हो गई। वह लड़की को लेकर पहुंचा, काफी देर तक रुका, लेकिन तांत्रिक नहीं आया। इसके बाद सभी वापस लौट आए। उसने लड़की को दोबारा फतेहपुर चलने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया।