बिंदल ने कहा की इस यात्रा का उद्देश्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, हमारे गांव-गांव में यह रथ पहुंचेंगे। इसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की संपूर्ण जानकारियां रहेगी। गरीबों के लिए, माताओं बहनों के लिए, रोजगार संबंधित कौन सी योजनाएं हैं, महिला मंडलों के लिए कौन सी योजनाएं हैं, स्वास्थ्य संबंधित, आदि-आदि जो योजनाएं केंद्र की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारियां आम जनमानस को प्राप्त करवाई जायेगी, ताकि प्रत्येक व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ ले सके। इसको लेकर एक अत्यंत महत्वपूर्ण यात्रा का शुभ आरंभ हुआ है।
उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश में 90 गाड़ियां इस यात्रा के अंतर्गत जानकारी प्रदेश में लेकर के चलने वाली है। प्रथम चरण में हिमाचल के जनजातीय क्षेत्र में यह गाड़ियां चल चुकी है और 25 नवंबर से शेष हिमाचल के अंदर भी यह रथ चलने शुरू हो जाएंगे। हमें सभी स्थानों के ऊपर आग्रह करना की सभी जन प्रतिनिधि, माननीय विधायक,माननीय जिला परिषद, सदस्य, माननीय पंचायत प्रधान, उप प्रधानों, बीडीसी सदस्य, नगर के माननीय पार्षदगणों, महापौर, उपमहापौर और समस्त समाज से की अधिक से अधिक जनमानस तक इस यात्रा का संदेश पहुंचे।
इन रथों में जहां विभिन्न प्रकार के पत्रक और किताबें उपलब्ध होगी, उन पत्रक और पुस्तकों को पढ़कर हम सभी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं। कुछ वीडियो रील इन रथों के अंदर उपलब्ध रहेगी जो की इनमे दिखाई जाएगी, जिससे बहुत सारी जानकारियां सभी लोगों को प्राप्त होगी।इसमें सभी मोबाइल एप्स की जानकारी होगी, जिसको हम अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके सभी योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं।हिमाचल प्रदेश की सभी योजनाओं की जानकारी भी हमें इस वहां से प्राप्त हो सकती है।उन्होंने कहा कि यह यात्रा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे जितने लोगों को हम जोड़ेंगे उतनी जल्दी हम गरीब कल्याण योजनाओं को धरातल पर पहुंचा सकेंगे, इस यात्रा में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।