- सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर ‎निकालने अब सेना करेगी रेस्क्यू

सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर ‎निकालने अब सेना करेगी रेस्क्यू


-पीएम मोदी ने सीएम धामी से जाना बचाव अभियान का हाल, फोन पर ली जानकारी 


नई दिल्ली । उत्तरकाशी में सिल्क्यारा व डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर ‎निकालने में अब सेना जुटेगी। हालां‎कि मलबे में दबे 41 मजदूर अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल में जारी बचाव अभियान की जानकारी ली। पीएम ने सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए की जा रही कोशिशों के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए आवश्यक बचाव उपकरण एवं संसाधनों की जानकारी ली। पीएम मोदी इस हादसे के बाद से अब तक सीएम धामी को तीन बार फोन करके रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ले चुके हैं। गौरतलब है कि इस हादसे को करीब 9 दिन हो चुके हैं। 

 

Uttarkashi Tunnel Rescue: वर्टिकल ड्रिलिंग के जरिए होगा मजदूरों का रेस्क्यू?  8 दिन से फंसी हैं 41 जिंदगियां | Jansatta

लेकिन अभी तक मजदूरों को मलबे के अंदर से निकाला नहीं गया है। हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है। मलबे को हटाने के लिए तरह-तरह की मशीनें लगाई जा रही हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। इस बीच अब सेना की मदद लेने की बात कही जा रही है। सेना के सूत्रों ने बताकि ‎कि सेना के जवानों की एक टीम ने निरीक्षण के लिए घटनास्थल का दौरा किया। सेना मौके पर मौजूद है, लेकिन बीआरओ और अन्य एजेंसियां ​​ऑपरेशन में शामिल हैं। अब तक सेना की कोई प्रत्यक्ष भागीदारी नहीं है। सेना के इंजीनियरों की टीम स्टैंडबाय पर है।इस रेस्क्यू ऑपरेशन में पहले से टीमें लगी हुई हैं। वहीं विदेशी टीमों से भी मदद ली जा रही है। सुरंग के अंदर मजदूरों को लंबे समय तक कैद में रखना उनकी भलाई के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा कर रहा है। पीएम के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा, 4-5 दिनों में श्रमिकों को बचाए जाने की संभावना है।

Uttarkashi Tunnel Rescue: वर्टिकल ड्रिलिंग के जरिए होगा मजदूरों का रेस्क्यू?  8 दिन से फंसी हैं 41 जिंदगियां | Jansatta

ये भी जानिए...........

- बंदरगाह में भीषण आग लगने से 40 नौकाएं जलकर खाक, करोड़ों का हुआ नुकसान

Uttarkashi Tunnel Rescue: वर्टिकल ड्रिलिंग के जरिए होगा मजदूरों का रेस्क्यू?  8 दिन से फंसी हैं 41 जिंदगियां | Jansatta

रविवार को बचाव प्रयास रोक दिए गए और यह निर्णय लिया गया कि लोगों को बचाने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग की जाएगी, जिसके लिए गुजरात और ओडिशा से उपकरण जुटाए गए थे। इधर सरकार ने कहा कि उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की जान बचाने के लिए बचाव अभियान आठवें दिन भी जारी है, सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) मजदूरों को बचाने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग करेगा, जिसके लिए जरुरी उपकरण तैनात कर ‎दिए गए हैं। 

Uttarkashi Tunnel Rescue: वर्टिकल ड्रिलिंग के जरिए होगा मजदूरों का रेस्क्यू?  8 दिन से फंसी हैं 41 जिंदगियां | Jansatta

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag