भोपाल । नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जायसवाल पिछले 1 साल से घुटनों के दर्द से परेशान था। वह चल भी नहीं पा रहा था। साल भर पहले अचानक घुटनों में दर्द शुरू हुआ था। काफी इलाज हुआ, लेकिन कोई लाभ नहीं हो रहा था।अजय जायसवाल ने एम्स भोपाल के पेन क्लीनिक में डॉक्टर अनुज को दिखाया। उन्होंने जांच करने के बाद, मरीज के ब्लड से पीआर अर्थात प्लेटलेट रिच प्लाजमा थेरेपी से इलाज किया।2 ड़ोज के बाद ही खिलाड़ी को पूरी तरह आराम मिला।
एम्स भोपाल में पीआर जनरेटर मशीन है। इसमें मरीज का ही 20 से 25ml ब्लड लेकर 2ml पीआर निकाला जाता है। जिस स्थान पर तकलीफ होती है,उसमें पीआरपी थेरेपी के माध्यम से इंजेक्शन के माध्यम से दिया जाता है। बैडमिंटन खिलाड़ी अजय के मामले में भी यही किया गया। इस थैरेपी से उसे तुरंत घुटने के दर्द से आराम मिला।
बैडमिंटन खिलाड़ी ने इस इलाज के बाद दो टूर्नामेंट जीत लिए हैं।इसे आठ खिताब मिले हैं। 11 बार यह राष्ट्रीय खेलों में भाग ले चुका है।इलाज के बाद अब पूरी क्षमता के साथ फिर से खेल मैदान में उतर गया है। इस इलाज में अजय को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत भी नहीं पड़ी। डे केयर में 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक इलाज करके उसे घर वापस भेज दिया जाता था।