गाजा । इजराइली जनसंहार में नष्ट गाजा का अवलोकन करने के लिए हमास ने अरबपति एलन मस्क को आमंत्रित किया है। हमास के एक सीनियर अधिकारी ओसामा हमदान ने बताया कि प्रेस वार्ता कर गाजा प्रवास के दौरान हम मस्क को इजराइली हमले से विध्वंस के मंजर से रुबरु कराना चाहते हैं।
हमास ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को इजराइल के साथ अपने संबंध पर फिर से विचार करना चाहिए। उन्हें इजराइल को हथियार आपूर्ति रोकनी चाहिए। गौरतलब है कि सोमवार को एलन मस्क इजराइल प्रवास के दौरान पीएम नेतन्याहू से कहा था कि नफरत को मिटाने के लिए वो हरसंभव कोशिश करेंगे।