- युद्ध‎विराम का 5वां दिन : 12 इज्राइल बंधकों की मु‎क्ति के बदले 30 फिलिस्तीनी ‎रिहा

युद्ध‎विराम का 5वां दिन : 12 इज्राइल बंधकों की मु‎क्ति के बदले 30 फिलिस्तीनी ‎रिहा


मुक्त म‎हिलाओं के प‎ति अभी भी बंधक,  प्रता‎डित बच्चे को नहीं थी रोने की आजादी


तेल अवीव । इजराइल-हमास के बीच युद्ध‎विराम के पांचवें दिन हमास ने 10 इजराइली और 2 थाईलैंड वासी बंधकों को मुक्त ‎किया है। 53 दिन बाद मंगलवार को मुक्त 1 बच्ची समेत 9 महिलाएं इजराइल पहुंचीं। प‎‎रिणामत:इजराइल ने 30 फिलिस्तीनी कैदियों को ‎रिहा किया। मंगलवार को जिन महिलाओं को हमास ने छोड़ा, उनमें से ज्यादातर के पति बंधक हैं। इसके अलावा आजाद हुए बच्चों में से एक 12 साल के एतान याहालोमी की रिश्तेदार देबोराह कोहेन ने बताया कि कैद में इजराइली बच्चों को हमास ने गन पॉइंट पर रखकर 7 अक्टूबर के हमले से जुड़े वीडियो दिखाए थे। 

युद्धविराम का आज आखिरी दिन, क्या आगे बढ़ पाएगा इजराइल-फिलिस्तीन के बीच का  यह सिलसिला? | जनचौक

ये भी जानिए...........

- एलन मस्क को गाजा का आमंत्रण ‎

युद्धविराम का आज आखिरी दिन, क्या आगे बढ़ पाएगा इजराइल-फिलिस्तीन के बीच का  यह सिलसिला? | जनचौक

सूत्रों के मुताबिक, देबोराह ने बताया कि गाजा में एतान को मारा गया था।  मुझे  विश्वास था कि हमास ने बंधकों के साथ अच्छा बर्ताव किया, लेकिन प्रताड़ना के बाद भी वहां कैद किसी भी बच्चे को रोने की आजादी नहीं थी। एतान के पास इजराइल और फ्रांस की सिटिजनशिप है। हमास ने एतान के साथ उसकी, मां और दो बहनों को भी पकड़ा था। सभी गाजा पहुंचने से पहले ही कैद से भाग गए थे, लेकिन एतान नहीं भाग पाया और हमास आतंकी उसे गाजा ले गए थे। उसके पिता अब भी हमास की कैद में हैं। 
युद्धविराम का आज आखिरी दिन, क्या आगे बढ़ पाएगा इजराइल-फिलिस्तीन के बीच का  यह सिलसिला? | जनचौक

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag