- चीन की रहस्यम बीमारी का भारत में खौफ, देश के 6 राज्यों में अलर्ट

चीन की रहस्यम बीमारी का भारत में खौफ, देश के 6 राज्यों में अलर्ट


ये राज्य अपनी स्वास्थ्य तैयारियों में जुटे 


नई दिल्ली। चीन में बच्चों के बीच तेजी से बढ़ रही सांस की बीमारी के दौरान मोदी सरकार के 6 राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है, इन राज्यों में राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, उत्तराखंड, तमिलनाडू और हरियाणा शामिल है। चीन में बच्चों के बीच निमोनिया के मामलों में जबरदस्त उछाल आई है। इसकारण एहतियात के तौर पर इन प्रदेशों के अस्पतालों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को सांस संबंधी समस्याओं के साथ आने वाले मरीजों से तेजी से निपटने का निर्देश दिया गया है। कर्नाटक सरकार ने भी अपने राज्य के लोगों को मौसमी फ्लू के बारे में जागरूक रहने के लिए कहा है। साथ ही मौसमी फ्लू के लक्षणों, जोखिम कारकों और क्या करें और क्या न करें की सूची जारी की है। 
रिपोर्टों में कहा गया है, कि राजस्थान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सलाह में कहा गया है कि स्थिति वर्तमान में चिंताजनक नहीं है लेकिन चिकित्सा कर्मचारियों को निगरानी रखनी चाहिए और संक्रामक रोगों को फैलने से रोकना चाहिए। राजस्थान ने कहा कि बाल चिकित्सा यूनिट्स और चिकित्सा विभागों में पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए। 

चीन में फिर रहस्यमयी बीमारी का कहर! बच्चे सबसे ज्यादा बीमार... एक्शन में  आया WHO, मांगी पूरी डिटेल - Mysterious disease wreaks havoc again in China  Children are most ill WHO came

वहीं गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि चीन की स्थिति को देखकर एहतियात के तौर पर कोरोना महामारी के दौरान बनाए गए स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। गुजरात सरकार ने अधिकारियों से अपनी तैयारियों की समीक्षा करने को कहा है। वहीं उत्तराखंड के स्वास्थ्य अधिकारियों को सांस संबंधी बीमारियों के मामलों की निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। क्योंकि उत्तराखंड के तीन जिले जो कि चमौली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ चीन की सीमा से सटे हुए हैं। वहीं हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के निर्देश में कहा गया है कि सार्वजनिक या निजी अस्पतालों में किसी भी असामान्य सांस संबंधित बीमारियों के मामलों की तुरंत सूचना दी जानी चाहिए। 

ये भी जानिए...........

चीन में फिर रहस्यमयी बीमारी का कहर! बच्चे सबसे ज्यादा बीमार... एक्शन में  आया WHO, मांगी पूरी डिटेल - Mysterious disease wreaks havoc again in China  Children are most ill WHO came

- मजदूरों को सुरक्षित ‎निकालने के बाद अब ढूंढे जाएंगे हादसे के कारण ‎

तमिलनाडु भी तैयारियों को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रहा है।  तमिलनाडू सरकार ने सरकारी और निजी अस्पतालों को भी इसी तरह का आदेश दिया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के बयान में कहा गया है कि हालांकि राज्य में अभी तक बच्चों में निमोनिया का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन अधिकारियों को एहतियात के तौर पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है। 
चीन में फिर रहस्यमयी बीमारी का कहर! बच्चे सबसे ज्यादा बीमार... एक्शन में  आया WHO, मांगी पूरी डिटेल - Mysterious disease wreaks havoc again in China  Children are most ill WHO came

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag