- नीदरलैंड से अपने प्रेमी के पास फतेहपुर पहुंची विदेशी युवती, रचाया ‎विवाह

नीदरलैंड से अपने प्रेमी के पास फतेहपुर पहुंची विदेशी युवती, रचाया ‎विवाह

  • - सूचना पर युवक के घर पुलिस पहुंची और युवती के दस्तावेज की जांच पड़ताल की


  • फतेहपुर । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले मे नीदरलैंड से युवती अपने प्रेमी के पास पहुंची और दोनों ने परिजनों की मौजूदगी में शादी की। हालांकि जैसे ही विदेशी युवती के पहुंचने की खबर इलाकाई पुलिस को मिली तो युवक के घर पुलिस पहुंची और युवती के पासपोर्ट के साथ अन्य दस्तावेज की जांच पड़ताल की। ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव निवासी राधेलाल वर्मा करीब चार दशक से गुजरात के गांधीनगर शहर में रहते है।

 

नीदरलैंड से फतेहपुर के गांव में शादी के लिए पहुंची विदेशी दुल्हनिया,  पीछे-पीछे पुलिस भी घर आ धमकी! - man from fatehpur village married foreign  bride from netherland but why ...

 वहीं प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। इनके दो बेटे निशांत वर्मा और हार्दिक वर्मा हैं। हार्दिक करीब 8 साल से नीदरलैंड में एक दवा कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि तकरीबन 3 वर्ष पहले उसी कंपनी में काम करने वाली नीदरलैंड के बार्नेवेल्ड शहर के रहने वाले मारसिन डूडा की 20 वर्षीय बेटी गैबरीला डूडा से हार्दिक की मुलाकात हुई। इस बीच धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और दोनों करीब दो साल से लिव-इन रिलेशन में रहने लगे। जब हार्दिक और गैबरीला ने अपने परिजन को इसकी जानकारी दी तो परिजन शादी के लिए तैयार हो गए। इसके बाद करीब 15 दिन पहले हार्दिक और विदेशी प्रेमिका गैबरीला इंडिया पहुंचे।

नीदरलैंड से फतेहपुर के गांव में शादी के लिए पहुंची विदेशी दुल्हनिया,  पीछे-पीछे पुलिस भी घर आ धमकी! - man from fatehpur village married foreign  bride from netherland but why ...

ये भी जानिए..................

- दो में से एक भारतीय बोले- डीपफेक को सोशल मीडिया से 24 घंटे में हटाएं: सर्वेक्षण

इसके बाद हार्दिक गांधीनगर स्थित अपने घर ले गया। यहां हार्दिक के परिजनों की मौजूदगी में दोनों की सगाई हुई। इसके बाद 25 नवंबर को परिजन हार्दिक और गैबरीला को साथ लेकर ललौली थाने के दतौली पैतृक गांव आ गए। इसके बाद बुधवार को गांव में ही शादी की रीति रिवाज की रस्मों को पूरा कर हार्दिक और गैबरीला परिणय सूत्र में बंध गए। उधर पु‎लिस अ‎धिकारी ने बताया कि विदेशी युवती और युवक के शादी के की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर दोनों के पासपोर्ट के साथ अन्य जरूरी कागजातों को चेक किया गया है। दोनो ने परिजनों की रजामंदी से शादी की है।


नीदरलैंड से फतेहपुर के गांव में शादी के लिए पहुंची विदेशी दुल्हनिया,  पीछे-पीछे पुलिस भी घर आ धमकी! - man from fatehpur village married foreign  bride from netherland but why ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag