वहीं प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। इनके दो बेटे निशांत वर्मा और हार्दिक वर्मा हैं। हार्दिक करीब 8 साल से नीदरलैंड में एक दवा कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि तकरीबन 3 वर्ष पहले उसी कंपनी में काम करने वाली नीदरलैंड के बार्नेवेल्ड शहर के रहने वाले मारसिन डूडा की 20 वर्षीय बेटी गैबरीला डूडा से हार्दिक की मुलाकात हुई। इस बीच धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और दोनों करीब दो साल से लिव-इन रिलेशन में रहने लगे। जब हार्दिक और गैबरीला ने अपने परिजन को इसकी जानकारी दी तो परिजन शादी के लिए तैयार हो गए। इसके बाद करीब 15 दिन पहले हार्दिक और विदेशी प्रेमिका गैबरीला इंडिया पहुंचे।
इसके बाद हार्दिक गांधीनगर स्थित अपने घर ले गया। यहां हार्दिक के परिजनों की मौजूदगी में दोनों की सगाई हुई। इसके बाद 25 नवंबर को परिजन हार्दिक और गैबरीला को साथ लेकर ललौली थाने के दतौली पैतृक गांव आ गए। इसके बाद बुधवार को गांव में ही शादी की रीति रिवाज की रस्मों को पूरा कर हार्दिक और गैबरीला परिणय सूत्र में बंध गए। उधर पुलिस अधिकारी ने बताया कि विदेशी युवती और युवक के शादी के की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर दोनों के पासपोर्ट के साथ अन्य जरूरी कागजातों को चेक किया गया है। दोनो ने परिजनों की रजामंदी से शादी की है।