- अंजू ने नसरुल्ला संग मारपीट को बताया अफवाह, किए सारे खुलासे

अंजू ने नसरुल्ला संग मारपीट को बताया अफवाह, किए सारे खुलासे


-भारत आने पर मी‎डिया से की बात, पाकिस्तान में हरदम बच्चों की रही टेंशन


इस्लामाबाद । पाकिस्तान से भारत लौटने के बाद अंजू ने मी‎डिया को ‎दिए बयान में अनेक खुलासे ‎किए हैं। उसने बताया ‎कि नसरूल्ला के साथ मारपीट कोरी अफवाह है, उनके साथ कोई अनबन नहीं है। इस समय अंजू राजस्थान के तिजारा में हैं। उनके एक पुराने दोस्त विजेंद्र ही उनको यहां लेकर आए हैं। हालां‎कि अंजू की अभी तक अपने परिवार से मुलाकात नहीं हो सकी है। अंजू ने कहा है कि वह अपने पिता और बच्चों से जल्दी ही मिलेंगी। पाकिस्तान वापसी के फैसले के लिए भी उन्होंने बच्चों से सलाह मशविरा करने की बात कही है।

anju news nasrullah family indicated fatima permanent move to dubai from  india pakistan - India Hindi News - लटकी है गिरफ्तारी की तलवार, अंजू बनी  'फातिमा' ने बनाया प्लान-बी? नसरुल्ला संग कहां

 

वहीं अंजू के भारत में पति अरविंद ने कहा है कि वह बच्चों को अंजू से नहीं मिलने देंगे। अंजू ने जो किया है, उसके बाद बच्चे उसकी शक्ल भी नहीं देखना चाहते हैं। अंजू ने बच्चों को पाकिस्तान ले जाने के सवाल पर मी‎डिया से बात करते हुए कहा, मैं अपने बच्चों के लिए जो बेहतर होगा, वह फैसला लूंगी। मेरे बच्चे हैं और मुझे लगता है कि उनको मैं ज्यादा जानती हूं। उनसे मिलकर मैं फैसला करूंगी कि क्या करना है। मैं अरविंद से भी मिलूंगी। अरविंद से बैठकर में बच्चों और तलाक के बारे में बात करूंगी। 

anju news nasrullah family indicated fatima permanent move to dubai from  india pakistan - India Hindi News - लटकी है गिरफ्तारी की तलवार, अंजू बनी  'फातिमा' ने बनाया प्लान-बी? नसरुल्ला संग कहां

अंजू ने कहा ‎कि ये मेरा पारिवारिक मामला है और इसे बैठकर निपटा लिया जाएगा। अंजू ने कहा कि पाकिस्तान में उनको किसी बात की दिक्कत नहीं थी लेकिन हर समय बच्चों की टेंशन रहती थी। पाकिस्तान में रहते हुए उसको हरदम बच्चों की याद सताती थी। अंजू ने नसरुल्ला से झगड़े पर कहा कि उनकी कभी कोई अनबन नहीं हुई। मेरे साथ मारपीट और मुझे दबाव में रखने जैसी बातें कोरी अफवाहें हैं। मेरे और नसरुल्ला के बीच सब ठीक चल रहा है। जो बातें की जा रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। 

ये भी जानिए..................

anju news nasrullah family indicated fatima permanent move to dubai from  india pakistan - India Hindi News - लटकी है गिरफ्तारी की तलवार, अंजू बनी  'फातिमा' ने बनाया प्लान-बी? नसरुल्ला संग कहां

- तालिबानी सरकार को मान्यता दे रहा चीन, राजदूत ‎किया तैनात

वहीं दूसरी ओर भारत में अंजू के पति अरविंद ने कहा है कि उसने हमारे मुंह पर कालिख पोत दी है। उसे बच्चों से बात करने की जररूत नहीं है क्योंकि बच्चे उससे मिलना ही नहीं चाहते हैं। बता दें कि अंजू की शादी राजस्थान के रहने वाले अरविंद से हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। इस साल वह पाकिस्तान चली गई थीं। पाकिस्तान जाने के बाद अंजू और नसरुल्ला की शादी की तस्वीरें और मैरिज सर्टिफिकेट भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अंजू ने अपना नाम भी बदलकर फातिमा रख लिया था। 
anju news nasrullah family indicated fatima permanent move to dubai from  india pakistan - India Hindi News - लटकी है गिरफ्तारी की तलवार, अंजू बनी  'फातिमा' ने बनाया प्लान-बी? नसरुल्ला संग कहां

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag