- विश्वकप में मिली शौहरत पर रचिन ने कहा, मैं आज भी जमीन पर

विश्वकप में मिली शौहरत पर रचिन ने कहा, मैं आज भी जमीन पर


मुंबई । वर्ल्डकप 2023 में न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने एक गुमनाम से प्लेयर के तौर पर आए थे, लेकिन टूर्नामेंट में जबर्दस्त प्रदर्शन के बाद हर कहीं उनके नाम की चर्चा है। रचिन ने टूर्नामेंट के 10 मैचों में 64.22 के औसत से 578 रन बनाए जिसमें तीन शतक शामिल रहे।  बल्ले से प्रदर्शन के अलावा खेल के प्रति अपनी अप्रोच और तकनीक से भी 24 साल के रचिन रवींद्र ने सभी को प्रभावित किया। 

 

हालांकि वर्ल्डकप में मिले नाम और शोहरत के बावजूद रचिन ने अपने ‘पैर’ जमीन पर ही रखे हैं। उन्होंने कहा, मैं अभी भी वहीं रचिन हूं।  अपनी टीम के साथियों और परिवार के साथ समय बिताता हूं। उम्मीद है कि इससे मेरी जिंदगी में कुछ भी बदलाव नहीं आएगा। रचिन ने कहा, हां…यह जरूर है कि मुझे लोगों का कुछ ज्यादा अटेंशन मिलता है। वे फोटो और ऑटोग्राफ के लिए कहते हैं। मुझे लगता है कि जब आप कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए तब ऐसा होना स्वाभाविक है। रचिन ने स्वीकार किया कि पिता की क्रिकेट में रुचि होने के कारण वे इस खेल से जुड़े। उन्होंने कहा,’मेरे पिता क्लब क्रिकेट खेले, वे क्रिकेट देखना काफी पसंद करते थे। घर के आसपास इसका माहौल था, मैंने उन्हीं से किक्रेट को पैंशन बना लिया। हालांकि उन्हें कभी भी मुझे क्रिकेट खेलने का दबाव नहीं डाला लेकिन स्वाभाविक रूप से मैं इससे जुड़ गया। 

Wc:रचिन रवींद्र ने सचिन का 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा; बेयरस्टो को पीछे  छोड़ इस मामले में शीर्ष पर पहुंचे - Wc 2023: Rachin Ravindra Breaks Sachin  Tendulkar 27-year-old ...

ये भी जानिए..................

- जब कोहली और नवीन उल हक का हुआ आमना-सामना....दोनों हंस पड़े

Wc:रचिन रवींद्र ने सचिन का 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा; बेयरस्टो को पीछे  छोड़ इस मामले में शीर्ष पर पहुंचे - Wc 2023: Rachin Ravindra Breaks Sachin  Tendulkar 27-year-old ...

सफलता मिलने पर पिता की प्रतिक्रिया के बारे में रचिन ने कहा, ‘मेरे करीबी अन्य सभी लोगों की तरह वे भी बेहद खुश थे और गर्व महसूस कर रहे थे लेकिन वे इसे (अपने इमोशंस को) काफी हद तक सीने में ही रखते हैं। मेरी मां भी बहुत खुश थी। मेरे दोस्तों का ग्रुप ने हर मैच को देखा, वे ग्रुप चेट में इस बारे में बात भी करते थे। रचिन ने वर्ल्डकप के कुछ मैचों में नंबर तीन पर बैटिंग की, जिस पर सामान्यत: टीम के कप्तान केन विलियमसन करते थे। इस बारे में रचिन ने विलियमसन की प्रशंसा की और अच्छा लीडर बताया।  रचिन ने कहा कि केन जो कहते हैं, वह करते हैं। चोटिल होने के कारण जब वे नहीं खेल रहे थे तब भी उनका रोल और लीडरशिप अहम थी। रचिन ने बताया, ‘इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच के एक दिन पहले, मुझे ट्रेनिंग के दौरान पता चला कि मैं इस मैच में खेल रहा हूं और मुझे नंबर तीन पर बैटिंग करनी है। अपने पहले वर्ल्डकप मैच में डेव (डेवोन कान्वे) के साथ बैटिंग करना अच्छा रहा। वे मेरे आदर्श हैं और मैं उनके काफी करीब हूं। डेव के साथ 200 से अधिक रनों की पार्टनरशिप करना अच्छा रहा। 

Wc:रचिन रवींद्र ने सचिन का 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा; बेयरस्टो को पीछे  छोड़ इस मामले में शीर्ष पर पहुंचे - Wc 2023: Rachin Ravindra Breaks Sachin  Tendulkar 27-year-old ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag