- मृत भिक्षुक के झोले से मिले रु. 1.14 लाख, भूख से मौत होने की चर्चा

मृत भिक्षुक के झोले से मिले रु. 1.14 लाख, भूख से मौत होने की चर्चा


वलसाड| वलसाड से एक चौंका देनेवाली घटना सामने आई है| एक मृत भिक्षुक के झोले से रु. 1.14 लाख मिलना चर्चा का विषय बन गया है| चर्चा है कि भिक्षुक की मौत भूख के कारण हुई है| घटना दक्षिण गुजरात वलसाड की है| वलसाड के राम रोटी चौक क्षेत्र की लाइब्रेरी के सामने एक भिक्षुक दो दिन से पड़ा हुआ था| 

जो दिखता है वो होता नहीं, इससे जुड़ी किस बात ने आपको हतप्रभ कर दिया? - Quora

ये भी जानिए..................

जो दिखता है वो होता नहीं, इससे जुड़ी किस बात ने आपको हतप्रभ कर दिया? - Quora

- अतीक हत्याकांड के छह आरोपी अभी भी नहीं पकड़ाए, कई एजें‎सियां कर रही काम

उसके शरीर में कोई हलन चलन ना देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और एम्ब्युलैंस 108 को इसकी जानकारी दी| बेहोशी की हालत में भिक्षुक को उपचार के लिए वलसाड सिविल अस्पताल पहुंचाया गया| जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया| चौंकाने वाली बात यह है कि भिक्षुक के झोले से रु. 1.14 लाख बरामद हुए हैं| जो चर्चा का विषय बन गया है| चर्चा यह भी हो रही है कि भिक्षुक की मौत भूख की वजह से हुई है| अगर ऐसा है तो आखिर भिक्षुक ने इतने रुपए क्यों जमा कर रखे थे? फिलहाल भिक्षुक से मिले रुपए पुलिस को सौंप दिए गए हैं|

जो दिखता है वो होता नहीं, इससे जुड़ी किस बात ने आपको हतप्रभ कर दिया? - Quora

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag