- कमल नाथ से मांगा इस्तीफा, हार के बाद कांग्रेस में कलह

कमल नाथ से मांगा इस्तीफा, हार के बाद कांग्रेस में कलह


पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य बलकरण पटेल ने मांगा इस्तीफा


 भोपाल। प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ नेता और पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य बलकरण पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ से इस्तीफा मांगा है। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में कलह मच गई है। कमलनाथ के पूर्व सहयोगी रहे बलकरण पटेल ने पत्र जारी करते हुए लिखा कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद कमल नाथ को तत्काल नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। बलकरण पटेल कमल नाथ के पुराने मित्र हैं और उनके समर्थक रहे हैं। वे कमल नाथ के साथ प्रदेश की राजनीति में शुरुआत से ही जुड़े रहे हैं। कमल नाथ के पहले चुनाव लड़ने के समय से उनके साथ रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने सांसद नकुल नाथ के सामने पार्टी की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की थी।

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद इस्तीफा देना चाहते थे कमलनाथ - Kamal  Nath Wanted To Resign As Congress State President After Losing In Lok Sabha  Elections - Amar Ujala

ये भी जानिए...................

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद इस्तीफा देना चाहते थे कमलनाथ - Kamal  Nath Wanted To Resign As Congress State President After Losing In Lok Sabha  Elections - Amar Ujala

- बीआरएस की हार का महाराष्ट्र कनेक्शन

वे प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव और केंद्र सरकार के मसाला बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं। उधर मप्र चुनाव के नतीजों में 70 से भी कम सीटों पर सिमटने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि प्रजातंत्र के इस मुकाबले में हम प्रदेश के मतदाताओं का निर्णय स्वीकार करते हैं। आज विरोधी दल के नाते और आगे,जो हमारा कर्तव्य है, हम उस पर डटे रहेंगे। मैंने हमेशा कहा कि मध्य प्रदेश के मतदाता पर विश्वास करता हूं और आज भी करता हूं। हारे और जीते सभी से चर्चा करके निष्कर्ष निकालेंगे। हम भाजपा को बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि जनता ने उन्हें जिस तरह समर्थन दिया है और जनता ने जो विश्वास उन पर जताया है, उसे जिम्मेदारी से निभाएंगे।

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद इस्तीफा देना चाहते थे कमलनाथ - Kamal  Nath Wanted To Resign As Congress State President After Losing In Lok Sabha  Elections - Amar Ujala

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag