- सपा विधायक अतुल प्रधान कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठे

सपा विधायक अतुल प्रधान कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठे


-निजी अस्पतालों में मरीज को हक देने की मांग


मेरठ । यूपी के मेरठ जिले में सोमवार को निजी अस्पतालों द्वारा इलाज के नाम पर मरीज व उनके परिजनों के साथ उत्पीड़न के विरोध में सरधना विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक अतुल प्रधान कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठे गए। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में  निगरानी व मानकों का पालन करने और मरीज को हक देने की मांग पर यह आमरण अनशन शुरू किया है।
अतुल प्रधान ने कहा कि मांग पूरी होने तक आमरण अनशन जारी रहेगा। विधायक ने कहा कि गढ़ रोड स्थित न्यूटीमा अस्पताल में हर स्तर पर मानक का उल्लंघन कर मरीज से इलाज के नाम पर लूट की जा रही है।

मेरठ : सपा विधायक अतुल प्रधान आमरण अनशन पर बैठे | Meerut: SP MLA Atul  Pradhan sits on fast unto death.

ये भी जानिए...................

- विज्ञापनों में हमेशा सीएम या पीएम की तस्वीर होती है दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों कहा ऐसा

मेरठ : सपा विधायक अतुल प्रधान आमरण अनशन पर बैठे | Meerut: SP MLA Atul  Pradhan sits on fast unto death.

इसको लेकर उनकी लड़ाई निजी अस्पताल चलाने वाले डॉक्टरों से है। कई निजी अस्पतालों में कोड देकर दवाई दी जाती है। अस्पतालों में कई गुना पैसा मरीजों से लिया जाता है। उन्होंने ने कहा कि वह हमेशा पीड़ित परिवारों के साथ खड़े रहेंगे। निजी अस्पतालों में जिस तरह से डॉक्टर मरीजों से हथकंडे अपना कर पैसे वसूले जा रहे हैं। यह गरीब मरीजों के साथ नाइंसाफी है। इसे वह नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि अनशन में विभिन्न संगठनों के तमाम लोग समर्थन देने के लिए अनशन स्थल पर पहुंच रहे हैं। 

 

 

मेरठ : सपा विधायक अतुल प्रधान आमरण अनशन पर बैठे | Meerut: SP MLA Atul  Pradhan sits on fast unto death.

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag