मेरठ । यूपी के मेरठ जिले में सोमवार को निजी अस्पतालों द्वारा इलाज के नाम पर मरीज व उनके परिजनों के साथ उत्पीड़न के विरोध में सरधना विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक अतुल प्रधान कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठे गए। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में निगरानी व मानकों का पालन करने और मरीज को हक देने की मांग पर यह आमरण अनशन शुरू किया है।
अतुल प्रधान ने कहा कि मांग पूरी होने तक आमरण अनशन जारी रहेगा। विधायक ने कहा कि गढ़ रोड स्थित न्यूटीमा अस्पताल में हर स्तर पर मानक का उल्लंघन कर मरीज से इलाज के नाम पर लूट की जा रही है।
इसको लेकर उनकी लड़ाई निजी अस्पताल चलाने वाले डॉक्टरों से है। कई निजी अस्पतालों में कोड देकर दवाई दी जाती है। अस्पतालों में कई गुना पैसा मरीजों से लिया जाता है। उन्होंने ने कहा कि वह हमेशा पीड़ित परिवारों के साथ खड़े रहेंगे। निजी अस्पतालों में जिस तरह से डॉक्टर मरीजों से हथकंडे अपना कर पैसे वसूले जा रहे हैं। यह गरीब मरीजों के साथ नाइंसाफी है। इसे वह नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि अनशन में विभिन्न संगठनों के तमाम लोग समर्थन देने के लिए अनशन स्थल पर पहुंच रहे हैं।