चंडीगढ़ । मोस्ट वांटेड खालिस्तानी नेता और इंटरनैशनल सिख यूथ फैडरेशन के चीफ लखबीर सिंह रोडे की दिल का दौरा पडऩे से पाकिस्तान में मृत्यु हो गई है। उसके समर्थकों ने बताया कि रोडे की 2 दिसंबर को मृत्यु हुई तथा उसका अंतिम संस्कार सिख परंपराओं से किया गया।
यह भी पता चला है कि कनाडा में उसके परिवार को भी सूचित कर दिया गया है। लखबीर सिंह रोडे जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा और जसबीर सिंह रोडे का बड़ा भाई था। एनआईए ने अक्तूबर में मोगा में छापेमारी के बाद बुधवार को खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे की संपत्तियां जब्त की थीं। रोडे पर आरडीएक्स सहित हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी, नई दिल्ली में सरकारी नेताओं पर हमला करने की साजिश और पंजाब में नफरत फैलाने के मामलों में वांछित था।