- सीएम खट्टर बोले- घोषणाएं उतनी ही करनी चाहिए जितनी पोटली हो

सीएम खट्टर बोले- घोषणाएं उतनी ही करनी चाहिए जितनी पोटली हो


पंजाब सरकार केंद्र के सामने कटोरा लेकर खड़ी हो जाती है


सोनीपत । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि घोषणाएं उतनी ही करनी चाहिए जितनी पोटली हो नहीं तो बाद में कटोरा उठाना पड़ सकता है। पंजाब सरकार अब यही कर रही है। पहले बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर दीं अब बजट नहीं होने की बात कह कर केंद्र के सामने कटोरा लेकर खड़े हो जाते हैं। 

CM Manohar Lal Khattar Big Announcement, Penalty Interest On Outstanding  Water Bills To Be Waived | Haryana: सीएम मनोहर लाल खट्टर की बड़ी घोषणा,  पानी के बकाया बिलों पर नहीं देना होगा

 

मुख्यमंत्री ने उन नेताओं पर भी निशाना साधा जो वृद्धावस्था पेंशन में अनाप-शनाप बढ़ौतरी करने के वायदे कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सोमवार को सोनीपत के मुरथल विज्ञान एवं तकनीकी विवि में वृद्धावस्था सम्मान समारोह में जनसंवाद दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ही यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी हैं और वह यूनिवर्सिटी हेडगेवर यूनिवर्सिटी है। समाजसेवा का जो व्रत हमने बहुत साल पहले लिया था वह अब पूरा हो रहा है। 

ये भी जानिए...................

CM Manohar Lal Khattar Big Announcement, Penalty Interest On Outstanding  Water Bills To Be Waived | Haryana: सीएम मनोहर लाल खट्टर की बड़ी घोषणा,  पानी के बकाया बिलों पर नहीं देना होगा

- भाजपा के नंदकिशोर यादव का कांग्रेस पर हमला

उन्होंने कहा कि विधवा पेंशन उतनी ही दी जाएगी जितनी की बुजुर्ग पेंशन है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के विधानसभा चुनाव परिणामों में भाजपा ने हैट्रिक लगाते हुए जो प्रचंड बहुमत हासिल किया है। उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले वर्ष मई में होने बाले आगामी संसदीय चुनावों में भी दोहराएंगे। इसके 4 महीने बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी इसी तरह की हैट्रिक लगेगी। करीब एक माह पहले वृद्धावस्था पैंशन के पात्र बने जिले के 3 हजार बुजुर्गो की पैंशन एक क्लिक में बना दी गई है। एक जनवारी से इन बुजुर्गों की पैंशन खातों में पहुंचेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पैंशन की राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 2750 रुपए मासिक की है। अब जनवरी 2024 से 3 हजार रुपए मासिक पेंशन मिलेगी।

CM Manohar Lal Khattar Big Announcement, Penalty Interest On Outstanding  Water Bills To Be Waived | Haryana: सीएम मनोहर लाल खट्टर की बड़ी घोषणा,  पानी के बकाया बिलों पर नहीं देना होगा

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag