भोपाल| मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली अप्रत्याशित जीत के बाद मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी शिरकत कर सकते हैं| सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश के जनादेश को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं|
यह इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक बयान में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी जी के मन में मध्य प्रदेश बसता है| अब जबकि उम्मीद से ज्यादा सीटें भारतीय जनता पार्टी के पाले में आ चुकी हैं और जनादेश ने एक बार फिर सरकार बनाने और सत्ता संभालने स्पष्ट कह दिया है तो फिर उम्मीद जागी है कि प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं|