- सीआईडी से मशहूर हुए एक्टर दिनेश फडनिस का निधन

सीआईडी से मशहूर हुए एक्टर दिनेश फडनिस का निधन


मुंबई । लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम ‘सीआईडी से मशहूर हुए अभिनेता दिनेश फडनिस का ‎निधन हो गया है। उनका ‎‎निधन यहां एक अस्पताल में सोमवार आधी रात को हो गया। वह 57 वर्ष के थे। सीआईडी में फ्रेडरिक्स के किरदार से पहचाने जाने वाले फडनिस को स्वास्थ्य संबंधी कुछ जटिलताओं के कारण कुछ दिन पहले उपनगर मुंबई के तुंगा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। फडनिस के मित्र एवं अभिनेता आदित्य श्रीवास्तव ने कहा ‎कि दिनेश देर रात करीब 12 बजकर 8 मिनट पर हमें छोड़कर चले गए। 

नहीं रहे CID फेम एक्टर दिनेश फडनीस, हार्ट अटैक के बाद बिगड़ी थी तबीयत, सदमे  में फैंस - CID actor Dinesh Phadnis passed away at the age of 57 Last rites  to

ये भी जानिए...................

नहीं रहे CID फेम एक्टर दिनेश फडनीस, हार्ट अटैक के बाद बिगड़ी थी तबीयत, सदमे  में फैंस - CID actor Dinesh Phadnis passed away at the age of 57 Last rites  to

- मोदी सरकार की पहल, केवल लड़कियों के लिए सैनिक स्कूलों की स्‍थापना मथुरा के संविद गुरुकुलम सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नाम

उन्हें यकृत से जुड़ी समस्याएं थीं और इसका शरीर के अन्य अंगों पर भी असर पड़ा था। पिछले दो-तीन दिन से उनकी हालत बहुत खराब थी। उन्हें बचाया नहीं जा सका। फिल्म और टीवी उद्योग में जाना-पहचाना चेहरा रहे फडनिस ‘सरफरोश और ‘मेला जैसी फिल्मों में भी दिखाई दिए थे। उनका अंतिम संस्कार आज सुबह बोरीवली पूर्व में किया गया। दिनेश फडनीस ने साल 1998 से 2018 तक सीआईडी में फ्रेडरिक्स की भूमिका निभाई थी। इसके वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी कैमियो रोल में नजर आए थे। 

नहीं रहे CID फेम एक्टर दिनेश फडनीस, हार्ट अटैक के बाद बिगड़ी थी तबीयत, सदमे  में फैंस - CID actor Dinesh Phadnis passed away at the age of 57 Last rites  to

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag