नई दिल्ली। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी लगातार जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए औचक निरीक्षण कर रही हैं। इसी सिलसिले में सीवर शिकायतों के मद्देनजर जल मंत्री ने सुल्तानपुर माजरा और त्रिलोकपुरी के कई क्षेत्रों में हालात का जायजा लिया और लोगों की समस्याएं सुनीं। यहां की गलियों में सीवर का बहता पानी देख उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। यहां लोगों से लगातार सीवर की शिकायतें मिल रही थीं उसके बावजूद अधिकारियों की ओर से उसके समाधान को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा था लगातार शिकायतों के बाद जल मंत्री ने खुद ही संज्ञान लिया और ग्राउंड पर उतरकर समस्याओं को देखने पहुंचीं। आतिशी ने इस दौरान अधिकारियों को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने अफसरों को कहा कि क्षेत्र में सीवर की सभी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करें वरना वे खिलाफ कड़े एक्शन के लिए तैयार रहें। जल मंत्री आतिशी ने त्रिलोकपुरी पॉकेट-ए में सीवर की समस्या को दूर करने के लिए अधिकारियों को विस्तृत प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं।
औचक निरीक्षण के दौरान जल मंत्री ने पाया कि कई गलियों में सीवर का पानी सड़क पर बह रहा था, इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान आम लोगों ने भी जल मंत्री के साथ अपनी समस्याएं साझा कीं। लोगों ने कहा- वे लोग लंबे समय से जल बोर्ड अधिकारियों को सीवर की समस्याओं को लेकर शिकायतें कर रहे थे लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई सुध नहीं ले रहा है। इस पर जलमंत्री ने अधिकारियों को मौके पर ही फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने लापरवाही की कोई जगह नहीं है। अधिकारियों को हमेशा जनता के प्रति जबाबदेह होना चाहिए अगर कोई भी अधिकारी इसमें लापरवाही दिखाते हैं
तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। गली में सीवर के बहते पानी को देखकर जल मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जब अधिकारियों को अपने घर में उसके आस पास गंदगी बर्दाश्त नहीं है तो वो आम लोगों के घर के बाहर सीवर कैसे बहने दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही सहन नहीं है और अधिकारी समस्या को दूर करने के लिए तुरंत काम शुरू करवाएं। जल मंत्री ने इस बाबत अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर क्षेत्र में सीवर से जुड़ी सभी समस्याओं को हल करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसके लिए बड़ी संख्या में मशीनें तैनात कर जाएं और टाइमलाइन का प्रतिबद्धता से पालन किया जाए। जल मंत्री ने लोगों से वादा करते हुए कहा कि चाहे कितनी भी बाधाएं आ जाएं लेकिन जब तक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, वो दिल्ली की जनता के काम रुकने नहीं देंगे।