नई दिल्ली । दिल्ली सरकार के मंत्री राज कुमार आनंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी राजधानी की जनता तक बीजेपी के षडयंत्रों का सच पहुंचाने का काम कर रही है। साथ ही साथ लोगों का मत जानने की कोशिश कर रही है कि यदि अरविंद केजरीवाल को भी गिरफतार किया जाता है तो क्या उनको जेल से सरकार चलानी चाहिए? उन्होंने कहा कि अभियान में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। पूरी दिल्ली में ‘मैं भी केजरीवाल’ हस्ताक्षर अभियान जारी है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद ने कार्यकर्ताओं संग पटेल नगर के प्रेम नगर फाटक से डोर टू डोर अभियान निकाला।
मंत्री राज कुमार आनंद ने कहा कि पिछले चार दिन से दिल्ली में आम आदमी पार्टी ‘मैं भी केजरीवाल’ अभियान चला रही है। इस मुहिम के तहत आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक पर्चा लेकर घर-घर जा रहे हैं और जनता को इस बारे में बता रहे हैं कि किस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी के नेताओं को मनगढ़ंत और फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल में बंद करने का काम कर रही है। राज कुमार आनंद ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता इस बात की धमकी भी दे चुके हैं कि अब आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी जेल भेजा जाएगा।
राज कुमार आनंद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सरकार चलाने के लिए दिल्ली की जनता ने बहुमत दिया था। इसी कारण हम दिल्ली की जनता के पास जाकर उनसे उनका मत जानने के लिए यह अभियान चला रहे हैं और जनता की तरफ से जो भी प्रतिक्रिया हमें प्राप्त होती है, हमारे कार्यकर्ता उसे एक रजिस्टर में दर्ज करके पूरी दिल्ली से एक डाटा इकट्ठा कर रहे हैं। इस दौरान मंत्री राज कुमार आनंद ने बताया कि जनता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काम से बेहद खुश है। वह जानती है कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के नेताओं को और उसके मुखिया को साजिशन परेशान कर रही है। दिल्ली का बेटा केजरीवाल दिल्ली के हर नागरिक की हर सुविधा का ख्याल रखता है- चाहे मुफ्त, बिजली-पानी हो या महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा और बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा। दिल्ली के हर परिवार को महीने के खर्चों में जो बचत होती है वह केजरीवाल सरकार की जनकल्याण नीतियों की वजह से है।
मंत्री ने बताया कि न केवल घर के आदमी बल्कि गृहणी, स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे भी इस बारे में भली भांति जानते हैं कि किस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल में बंद कर रही है। उन्होंने बताया कि इस डोर टू डोर कैंपेन के दौरान लोग खुद बीजेपी की साजिश को स्वीकार कर रहे हैं। मंत्री राज कुमार आनंद ने कहा कि पूरी दिल्ली में यह कैंपेन चलाया जा रहा है और आम आदमी पार्टी का लक्ष्य दिल्ली के सभी पोलिंग बूथ को इस कैंपेन के दौरान कवर करना है।