- सीएम शिंदे का मिशन 48, आगामी लोकसभा चुनाव हेतु पर्यवेक्षकों और विभागीय संपर्क प्रमुखों की सूची घोषित

सीएम शिंदे का मिशन 48, आगामी लोकसभा चुनाव हेतु पर्यवेक्षकों और विभागीय संपर्क प्रमुखों की सूची घोषित


मुंबई, । शिवसेना शिंदे गुट ने हाल ही में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मिशन-48 की घोषणा की है. इसके बाद पार्टी ने मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों और विभागीय संपर्क प्रमुखों की सूची की घोषणा की. इसमें मुंबई शहर और उपनगरों की जिम्मेदारी अब रामदास कदम के बेटे सिद्धेश कदम और किरण पावसकर के कंधों पर सौंपी गई है। हालांकि इस सूची में किसी भी महिला पदाधिकारी का नाम शामिल नहीं होने से राजनीतिक हलके में चर्चा शुरू हो गयी है. इस सूची की घोषणा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश से की गयी है. इसमें कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में सभी 48 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए शिवसेना ने निर्णायक पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. इसमें मौजूदा मंत्रियों को भी शामिल किया गया है. जिलेवार लोकसभा निरीक्षकों की नियुक्ति करते हुए, 

Loksabha Election 2024: Shiv Sena is determined to make Mission 48  successful in the Lok Sabha elections ​

नंदुरबार जिले के लिए राजेश पाटिल, धुले जिले के लिए प्रसाद ढोमसे, जलगांव के लिए सुनील चौधरी, शिरडी के लिए राजेंद्र चौधरी, रावेर जिले के लिए विजय देशमुख, बुलढाणा के लिए अशोक शिंदे, अकोला जिले के लिए भूपेन्द्र कवली, अमरावती जिले के लिए मनोज हिरवे, वर्धा जिले के लिए परमेश्वर कदम, रामटेक के लिए अरुण जगताप, नागपुर के लिए अनिल पडवल, भंडारा-गोंदिया के लिए आशीष देसाई समेत अन्य नियुक्तियों की घोषणा की गई है। सूची के अनुसार, विभागीय संपर्क प्रमुखों की नियुक्ति करते हुए उद्योग मंत्री उदय सामंत को कोंकण विभाग के रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग जिलों के लिए नियुक्त किया गया है, जबकि शिवसेना प्रवक्ता नरेश म्हस्के को ठाणे और पालघर जिलों के लिए, सिद्धेश कदम तथा किरण पावसकर को मुंबई शहर और उपनगर के लिए, मराठवाड़ा के नांदेड़, लातूर, 

ये भी जानिए...........

Loksabha Election 2024: Shiv Sena is determined to make Mission 48  successful in the Lok Sabha elections ​

- मैं भी केजरीवाल को मिल रहा समर्थन जनता सब जानती है: राजकुमार आनंद

हिंगोली और धाराशिव जिलों के लिए आनंदराव जाधव, जालना, संभाजीनगर, परभणी और बीड जिलों के लिए अर्जुन खोतकर और उत्तरी महाराष्ट्र के नासिक, धुले, जलगांव, नंदुरबार और नगर जिलों के लिए भाऊसाहेब चौधरी को नियुक्त किया गया है। पश्चिम महाराष्ट्र में सतारा, सांगली और कोल्हापुर जिलों के विभागीय संपर्क प्रमुख विजय शिवतारे को और पुणे सोलापुर जिलों के लिए संजय मशीलकर, पूर्वी विदर्भ में नागपुर, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर और गढ़चिरौली जिलों के लिए दीपक सावंत को नियुक्त किया गया है। पश्चिम विदर्भ के बुलढाणा, अकोला और अमरावती जिलों के लिए विलास पारकर और वाशिम, यवतमाल और वर्धा जिलों के लिए विलास चावरी को नामित किया गया है।
Loksabha Election 2024: Shiv Sena is determined to make Mission 48  successful in the Lok Sabha elections ​

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag