- स्पाइसजेट विमान की करांची में आपात लैंडिंग

स्पाइसजेट विमान की करांची में आपात लैंडिंग

  • - अहमदाबाद से दुबई जा रहे ‎विमान यात्री को आया था हार्टअटैक


  • अहमदाबाद। अहमदाबाद से दुबई के जा रहे एक स्पाइसजेट विमान को कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लै‎ण्डिंग करानी पड़ी । सूत्रों ने बताया ‎कि हृदयघात पी‎डि़त यात्री को ‎चि‎‎कित्सा उपचार के ‎लिए एसजी-15 को मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थितियों में उतारा गया ।

अहमदाबाद से दुबई जा रहे स्पाइसजेट के विमान की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग,  ये रही वजह, dubai-bound-spicejet-flight -diverted-to-karachi-after-passenger-suffers-suspected-heart-attack

 

नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के एक प्रवक्ता ने बताया ‎कि  ‘‘बोइंग 737 विमान अहमदाबाद से दुबई जा रहा था, तभी 27 वर्षीय यात्री धारवाल धर्मेश को संभवत: दिल का दौरा सीएए की मेडिकल टीम ने यात्री को आपात चिकित्सा सहायता दी। यात्री का शुगर लेवल गिर गया था और दिल की धड़कन असामान्य थीं। उपचार के बाद यात्री स्वस्थ हो गया है।

अहमदाबाद से दुबई जा रहे स्पाइसजेट के विमान की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग,  ये रही वजह, dubai-bound-spicejet-flight -diverted-to-karachi-after-passenger-suffers-suspected-heart-attack

ये भी जानिए...........

- प्यार में सीमा पार कर भारत पहुंची जावेरिया का स्वागत

विमान में ईंधन भर दिया गया है और अब वह दुबई के लिए उड़ान भरेगा। इससे पहले मंगलवार को नयी दिल्ली में एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा था कि अहमदाबाद से दुबई के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया। प्रवक्ता ने कहा पांच दिसंबर 2023 को स्पाइसजेट बोइंग 737 विमान संचालन उड़ान एसजी-15 (अहमदाबाद-दुबई) को आपात चिकित्सा कारणों से कराची की ओर मोड़ा गया है। 
अहमदाबाद से दुबई जा रहे स्पाइसजेट के विमान की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग,  ये रही वजह, dubai-bound-spicejet-flight -diverted-to-karachi-after-passenger-suffers-suspected-heart-attack

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag