कोलकाता । पाकिस्तानी युवती जावेरिया ने कोलकाता निवासी समीर खान से विवाह करने के लिए मंगलवार को वाघा-अटारी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत पहुंची। अमृतसर जिले में अटारी से भारतीय सीमा से भारत पहुंची कराची निवासी जावेरिया खानुम का वर पक्ष ने ढोल-नगाड़ो के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।
समीर खान ने बताया कि मां के मोबाइल फोन में पहली बार जावेरिया की तस्वीर देखते ही विवाह का संकल्प कर लिया था।दोनों की शादी नए साल में जनवरी में होने वाली है।बता दें कि पूर्व में, खानुम की दो वीजा अर्जियां रद्द होने और कोविड महामारी के कारण शादी करीब 5 साल टलने के बाद उन्हें 45 दिनों का वीजा प्रदान किया गया है।
उन दोनों का एक दूसरे से कैसे संपर्क हुआ, इस बारे में मंगेतर समीर खान ने कहा कि यह सब मई 2018 में शुरू हुआ। पढ़ाई पूरी कर जब मैं जर्मनी से घर आया तो अपनी मां के फोन पर तस्वीर देख जावेरिया से विवाह की इच्छा व्यक्त की जिसके लिए मॉं की सहमति ने हमें उत्साहित किया।जावेरिया खानुम ने बताया कि यहां पहुंचते ही, मुझे काफी प्यार मिला। मुझे 45 दिनों का वीजा दिया गया है। जनवरी के पहले सप्ताह में शादी होगी। यह एक सुखद अंत है और खुशियों की शुरूआत है।