- प्यार में सीमा पार कर भारत पहुंची जावेरिया का स्वागत

प्यार में सीमा पार कर भारत पहुंची जावेरिया का स्वागत


-मॉं के मोबाइल में तस्वीर देखते  ही प्रेमकैदी बने समीर से ‎विवाह के ‎लिए 


कोलकाता  । पाकिस्तानी युवती जावेरिया ने कोलकाता निवासी समीर खान से ‎विवाह करने के लिए मंगलवार को वाघा-अटारी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत पहुंची।  अमृतसर जिले में अटारी से भारतीय सीमा से भारत पहुंची कराची ‎निवासी जावेरिया खानुम का वर पक्ष ने ढोल-नगाड़ो के साथ गर्मजोशी से स्वागत ‎किया।

पहली नजर का प्यार, फिर 5 साल का इंतजार, पाकिस्तान से भारत पहुंची जावेरिया  खानम, अब क्या है आगे का प्लान? - Pakistani Muslim girl Javeria Khanam who  travelled 2186 km to

समीर खान ने बताया कि मां के मोबाइल फोन में पहली बार जावेरिया की तस्वीर देखते ही ‎विवाह का संकल्प कर ‎लिया था।दोनों की शादी नए साल में जनवरी में होने वाली है।बता दें ‎कि पूर्व में, खानुम की दो वीजा अर्जियां रद्द होने और कोविड महामारी के कारण शादी करीब 5 साल टलने के बाद उन्हें 45 दिनों का वीजा प्रदान किया गया है। 

ये भी जानिए...........

पहली नजर का प्यार, फिर 5 साल का इंतजार, पाकिस्तान से भारत पहुंची जावेरिया  खानम, अब क्या है आगे का प्लान? - Pakistani Muslim girl Javeria Khanam who  travelled 2186 km to

- महंत बालकनाथ के राजस्थान सीएम बनने की चर्चा जोरों पर

उन दोनों का एक दूसरे से कैसे संपर्क हुआ, इस बारे में मंगेतर समीर खान ने कहा कि यह सब मई 2018 में शुरू हुआ। पढ़ाई पूरी कर जब मैं जर्मनी से घर आया तो अपनी मां के फोन पर तस्वीर देख जावेरिया से ‎विवाह की इच्छा व्यक्त की ‎जिसके ‎लिए मॉं की सहम‎ति ने हमें उत्सा‎हित ‎किया।जावेरिया खानुम ने बताया कि यहां पहुंचते ही, मुझे काफी प्यार मिला। मुझे 45 दिनों का वीजा दिया गया है। जनवरी के पहले सप्ताह में शादी होगी। यह एक सुखद अंत है और खुशियों की शुरूआत है।
पहली नजर का प्यार, फिर 5 साल का इंतजार, पाकिस्तान से भारत पहुंची जावेरिया  खानम, अब क्या है आगे का प्लान? - Pakistani Muslim girl Javeria Khanam who  travelled 2186 km to

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag