- सकल घरेलू उत्पाद में विकसित देशों को पछाड़  तीसरे पायदान पर होगा भारत

सकल घरेलू उत्पाद में विकसित देशों को पछाड़  तीसरे पायदान पर होगा भारत

  • - विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा


  • झज्जर । राजस्थान ‎‎विधानसभा ‎निर्वाचन में ‎मिले अपार समर्थन पर कृतज्ञता व्यक्त करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा है कि  भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के वर्ष 2047 रोडमैप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्य शुरू कर दिया है। बादली में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए

 

PM Modi के सपने पर मुहर... 2030 तक होगा कमाल, जापान को पछाड़ देश बनेगा तीसरे  बड़ी इकोनॉमी! - India to surpass Japan to become second largest economy in  Asia by 2030

 धनखड़ ने कहा ‎कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के भरपूर अवसर देने के लिए मेरा युवा भारत पोर्टल शुरू किया है। जिससे जुड़कर युवा कौशल क्षमताओं का उपयोग कर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बन आत्म‎निर्भर बनेंगे।पीएम मोदी की यह पहल देशभर के प्रदेशों में शुरू किया गया है। मोदी-मनोहर सरकार की योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिया जा रहा है। धनखड़ ने कार्यक्रम में 11 पात्र महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस के कनेक्शन सौंपे, नमो ड्रोन दीदी की प्रक्रिया का अवलोकन किया।

PM Modi के सपने पर मुहर... 2030 तक होगा कमाल, जापान को पछाड़ देश बनेगा तीसरे  बड़ी इकोनॉमी! - India to surpass Japan to become second largest economy in  Asia by 2030

 

उन्होंने कहा कि यह मोदी जी की व्यवस्था परिवर्तन का परिणाम है कि सरकारी अधिकारी गांव गांव जाकर पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि भारत सकल घरेलू उत्पाद में दुनिया में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। मोदी के सशक्त नेतृत्व में अपना देश जल्द ही जापान व जर्मनी जैसे विकसित देशों को पीछे छोड़कर सकल घरेलू उत्पाद में तीसरे पर पायदान पर होगा। भारत दवाई निर्माण व निर्यात में दुनिया का अग्रणी देश बना हुआ है, अमेरिका जैसे देश भारत की दवाइयों पर निर्भर है।

PM Modi के सपने पर मुहर... 2030 तक होगा कमाल, जापान को पछाड़ देश बनेगा तीसरे  बड़ी इकोनॉमी! - India to surpass Japan to become second largest economy in  Asia by 2030

उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति है कि देश की प्रगति का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पंहुचे। इसके लिए लाभार्थियों तक शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने के लिए डीबीटी योजना यानि सीधे खातों में रूपए भेजना, उज्जवला योजना के तहत हर पात्र के घर रसोई गैस सिलेंडर पहुंचाने, आयुष्मान चिरायु योजना के तहत प्रति व्यक्ति पांच लाख रूपये तक निशुल्क ईलाज की सुविधा, हर घर नल से जल सहित ढांचागत विकास और मूलभूत सुविधाओं में निरंतर सुधार हुआ है।

ये भी जानिए...........

- लोकसभा में विवादित टिप्पणी को लेकर हुआ हंगामा, डीएमके सांसद ने मांगी माफी

बाद में बादली खंड के गांव बुपनिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आयो‎जित कार्यक्रम में  भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ दिनेश घिलोड़, विनोद बाढ़सा, नीटू आनंद बादली, एडवोकेट अरविंद गुलिया, अमित छनपाडिय़ा, प्रशासन की ओर से सीईओ जिला परिषद डॉ सुभिता ढ़ाका, एसडीएम रविंद्र कुमार, बीडीपीओ युद्धवीर सिंह, डीईओ राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

PM Modi के सपने पर मुहर... 2030 तक होगा कमाल, जापान को पछाड़ देश बनेगा तीसरे  बड़ी इकोनॉमी! - India to surpass Japan to become second largest economy in  Asia by 2030

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag