- विधायक अयोग्यता की सुनवाई में बड़ा मोड़, ठाकरे गुट के एक सबूत से शिंदे गुट बैकफुट पर

विधायक अयोग्यता की सुनवाई में बड़ा मोड़, ठाकरे गुट के एक सबूत से शिंदे गुट बैकफुट पर


नागपुर, । महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के समक्ष शिवसेना विधायक अयोग्यता मामले की सुनवाई चल रही है। इस बीच शिंदे और ठाकरे गुट द्वारा जोरदार बहस की जा रही है. अब सुनवाई में एक बड़ा मोड़ आ गया है. सही समय पर हुकम का एक्का लाकर ठाकरे गुट ने हलचल मचा दी है

Uddhav Thackeray; Shiv Sena MLA Disqualification Case Update | Eknath Shinde  | उद्धव गुट की मांग- सभी 34 याचिकाएं क्लब करके सुनें; शिंदे के खेमे ने  विरोध किया - Dainik Bhaskar

 

. जिसके चलते शिंदे गुट बैकफुट पर आ गया है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शिवसेना विधायक अयोग्यता मामले पर सुनवाई तेज कर दी है. यहां तक ​​कि जब नागपुर में महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है, तब भी राहुल नार्वेकर विधायक अयोग्यता मामले की अतिरिक्त समय में सुनवाई कर रहे हैं और दोनों गुटों के विधायकों से जिरह कर रहे हैं.

Uddhav Thackeray; Shiv Sena MLA Disqualification Case Update | Eknath Shinde  | उद्धव गुट की मांग- सभी 34 याचिकाएं क्लब करके सुनें; शिंदे के खेमे ने  विरोध किया - Dainik Bhaskar

  •  अयोग्यता मामले की सुनवाई में क्या हुआ?


  • शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शिंदे विधायक दिलीप लांडे से जिरह की. इसी वक्त जब लांडे अपना बयान पेश कर रहे थे, तब ठाकरे गुट के वकीलों ने विधानसभा अध्यक्ष के सामने एक अटेंडेंस शीट पेश की. यह 21 जून 2022 को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा बंगले पर हुई बैठक की उपस्थिति पत्रक थी.

ये भी जानिए...................

Uddhav Thackeray; Shiv Sena MLA Disqualification Case Update | Eknath Shinde  | उद्धव गुट की मांग- सभी 34 याचिकाएं क्लब करके सुनें; शिंदे के खेमे ने  विरोध किया - Dainik Bhaskar

- दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगा जबाव  वक्फ की संपत्तियों पर रुख स्पष्ट करे सरकार

इस बैठक में एकनाथ शिंदे को शिवसेना के गट नेता पद से हटाने का प्रस्ताव रखा गया. इस प्रस्ताव पर शिवसेना के 23 विधायकों ने हस्ताक्षर किये. इस पर विधायक दिलीप लांडे, मंगेश कुडालकर, गुलाबराव पाटिल, संजय राठौड़, संतोष बांगर, दादा भुसे, सदा सरवणकर, योगेश कदम, उदय सामंत, दीपक केसरकर के भी हस्ताक्षर हैं जो वर्तमान में शिंदे गुट में हैं। संभावना है कि इस अटेंडेंस शीट से ठाकरे गुट के वकील जोरदार दलील देंगे और शिंदे गुट के विधायकों को दुविधा में फंसा देंगे.
Uddhav Thackeray; Shiv Sena MLA Disqualification Case Update | Eknath Shinde  | उद्धव गुट की मांग- सभी 34 याचिकाएं क्लब करके सुनें; शिंदे के खेमे ने  विरोध किया - Dainik Bhaskar

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag