- जीक्यूजी पार्टनर्स जीएमआर एयरपोर्ट्स में 4.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी

जीक्यूजी पार्टनर्स जीएमआर एयरपोर्ट्स में 4.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी


नई दिल्ली । जीक्यूजी पार्टनर्स जीएमआर एयरपोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर में 4.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी कर रही है। इस खबर से जीएमआर समूह की कंपनी का शेयर 12 फीसदी चढ़कर 69 रुपये पर पहुंच गया। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार अदाणी समूह में दांव लगाकर सुर्खियों में आई अमेरिकी निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने जीएमआर एयरपोर्ट्स में 59.1 रुपये प्रति शेयर पर 1,672 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

GMR एयरपोर्ट्स में जीक्यूजी पार्टनर्स का दांव - gqg partners stake in gmr  airports - बिज़नेस स्टैंडर्ड

ये भी जानिए...................

GMR एयरपोर्ट्स में जीक्यूजी पार्टनर्स का दांव - gqg partners stake in gmr  airports - बिज़नेस स्टैंडर्ड

- सुप्रीम कोर्ट ने चंदा कोचर की अंतरिम जमानत जारी रहने पर जताई नाराजगी

 जीक्यूजी ने इस साल कई भारतीय कंपनियों में अपना निवेश बढ़ाया है। उसने सबसे बड़ा दांव अदाणी समूह के शेयरों पर लगाया है। मार्च के बाद अदाणी समूह की विभिन्न कंपनियों में जीक्यूजी के निवेश को अच्छा प्रतिफल मिला है। इस निवेश फर्म ने अदाणी समूह की पांच कंपनियों में करीब 4.2 अरब डॉलर का निवेश किया है। अदाणी समूह के शेयरों में हालिया तेजी के बाद उसके निवेश का मूल्य करीब 75 फीसदी बढ़कर 7.5 अरब डॉलर हो चुका है। जीक्यूजी ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 1,527 करोड़ रुपये के निवेश से 2.6 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है। इसके अलावा उसने पतंजलि फूड्स में 2,400 करोड़ रुपये के निवेश से करीब 6 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।


GMR एयरपोर्ट्स में जीक्यूजी पार्टनर्स का दांव - gqg partners stake in gmr  airports - बिज़नेस स्टैंडर्ड

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag