बनासकांठा | राष्ट्रीय करणी सेना के प्रमुख सुखदेवसिंह गोगामेडी की हत्या का विरोध देश के कई राज्यों में किया जा रहा है| गत 5 दिसंबर को राजस्थान की राजधानी जयपुर में सुखदेवसिंह गोगामेडी की घर में गोली मारकर हत्या कर दी थी| इस घटना को लेकर गुजरात समेत देशभर में कड़ी प्रतिक्रिया हुई थी| सुखदेवसिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में उत्तर गुजरात के बनासकांठा स्थित शक्तिपीठ अंबाजी पूरी तरह से बंद रहा| व्यापारियों के स्वैच्छिक बंद से सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा| सर्व समाज की ओर से एक विशाल रैली निकाली गई|
अंबाजी 51 शक्तिपीठ सर्कल पर सुखदेवसिंह गोगामेडी की तस्वीर पर श्रद्धाजंलि दी गई| उसके बाद बड़ी संख्या में लोग सर्कल ऑफीस पर पहुंची, जहां सर्कल को ऑफीसर को ज्ञापन दिया| इसके बाद विशाल रैली अंबाजी पुलिस थाने पहुंचे और थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की| रैली के दौरान लोरेंस बिश्नोई हाय हाय के नारे भी लगाए गए| रैली में राजपूत करणी सेना के अंबाजी के अध्यक्ष संदीपसिंह समेत सर्व समाज के लोग शामिल हुए| बता दें कि सुखदेवसिंह गोगामेडी की उनके घर में घुसकर हमलावरों ने हत्या की थी| चार हमलावरों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है| जबकि अन्य दो आरोपी अब भी फरार हैं|