- इंडोनेशिया का मेरापी ज्वालामुखी फटने से राख के बादल छाए

इंडोनेशिया का मेरापी ज्वालामुखी फटने से राख के बादल छाए


जकार्ता । इंडो‎ने‎सिया के आसमान में राख के बादल छाए हुए हैं। इसकी वजह मेरापी ज्वालामुखी का फटना बताया जा रहा है। ‎मिली जानकारी के अनुसार सेंटर फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑफ जियोलॉजिकल डिजास्टर टेक्नोलॉजी ने कहा ‎कि इंडोनेशिया का मेरापी ज्वालामुखी फट गया है, जिससे आसमान में 3,500 मीटर तक मोटी राख निकल रही है। निगरानी अधिकारी त्रियोनो ने कहा चूंकि राख के बादल दक्षिण-पश्चिम में गिर रहे हैं, 

इंडोनेशिया के माउंट मेरापी में ज्वालामुखी फटा, आसमान में छाया गुबार, राख से  कई गांव प्रभावित | Indonesia Mount Merapi volcano erupts spewing hot clouds  lava | TV9 Bharatvarsh

ये भी जानिए...................

- कंगाल पाकिस्तान से लगाई हमास ने उम्मीद, युद्ध में मांगी मदद

इंडोनेशिया के माउंट मेरापी में ज्वालामुखी फटा, आसमान में छाया गुबार, राख से  कई गांव प्रभावित | Indonesia Mount Merapi volcano erupts spewing hot clouds  lava | TV9 Bharatvarsh

इसलिए लोगों को खतरे वाले क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी जाती है। एक मी‎डिया रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने कहा कि भारी बारिश के साथ ज्वालामुखी की राख मेरापी के आसपास के गांवों, खासकर बोयोलाली और मैगेलंग जिलों में गिरी। मेरापी की चोटी पर भारी बारिश से ठंडा लावा भी गिरा और अधिकारियों ने लोगों को क्रेटर से 7 किलोमीटर तक के दायरे में आने से मना ‎किया है। बताया जा रहा है ‎कि योग्यकार्ता और मध्य जावा प्रांतों में फैला 2,968 मीटर ऊंचा ज्वालामुखी खतरे के तीसरे स्तर पर पहुंच गया है।
इंडोनेशिया के माउंट मेरापी में ज्वालामुखी फटा, आसमान में छाया गुबार, राख से  कई गांव प्रभावित | Indonesia Mount Merapi volcano erupts spewing hot clouds  lava | TV9 Bharatvarsh

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag