- बसपा की बैठक में मायावती ले सकती हैं बड़े फैसले, मुद्दों पर होगी चर्चा

बसपा की बैठक में मायावती ले सकती हैं बड़े फैसले, मुद्दों पर होगी चर्चा


नई दिल्ली। बसपा की कल अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक बसपा प्रमुख मायावती की अध्यक्षता में कल लखनऊ में होगी। जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। आगामी चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान का खाका भी पेश किया जा सकता है। सूत्रों की माने तो इस बैठक के बाद आकाश आनंद की जिम्मेदारियों को और बढ़ाया जा सकता है। साथ ही पार्टी आगामी चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों को धार की रणनीति बनाएगी। पार्टी चुनाव के लिए अपने प्लान पर भी बैठक के दौरान चर्चा करेगी।

 

Former CM Mayawati Questions Unemployment Allowance Of Congress And Told BSP  Plan For Youth | UP Politics: बसपा की महंगाई और बेरोजगारी पर क्या है नीति?  मायावती ने युवाओं के लिए बताया

लखनऊ में रविवार को होने वाली बैठक के दौरान बीएसपी के चुनाव प्रचार और अभियान का खाका तैयार किया जा सकता है। सूत्रों का दावा है कि पार्टी ने करीब तीन चौथाई लोकसभा सीटों पर अपने प्रभारियों का एलान कर दिया है। हालांकि अभी तक औपचारिक एलान होना बाकी है लेकिन प्रभारियों को चुनाव की तैयारी करने के लिए कह दिया गया है। कल कि बैठक के बाद कुछ प्रभारियों का अधिकारिक एलान करने की भी संभावना जताई जा रही है। दरअलस बसपा हर लोकसभा सीट पर पहले प्रभारी का एलान करती है, फिर उन्हीं प्रभारियों को पार्टी चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाती है। बीते चुनावों के दौरान बीएसपी का यही चलन सामने आता रहा है। 

ये भी जानिए...................

Former CM Mayawati Questions Unemployment Allowance Of Congress And Told BSP  Plan For Youth | UP Politics: बसपा की महंगाई और बेरोजगारी पर क्या है नीति?  मायावती ने युवाओं के लिए बताया

- घोटालों के मास्टरमाइंड बच्चा राय के ठिकानों पर ईडी कर रही छापेमारी

इस बैठक में 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन की तैयारियों पर भी चर्चा होगी। बता दें ‎कि मायावती के जन्मदिन पर पार्टी के ओर से सभाएं की जाएंगी। इसके अलावा बीएसपी आगामी चुनाव के लिहाज से गांव-गांव और घर-घर तक संपर्क अभियान से लोगों तक पहुंचेगी। बैठक के दौरान पार्टी के स्टार प्रचारकों के नाम पर भी विचार होगा। यहां गौरतलब है ‎कि इससे पहले इसी सप्ताह पार्टी के ‎लिए एक बैठक हुई थी। ये बैठक विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के अगले दिन ही बुलाई गई थी। बैठक के दौरान विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन और चुनाव रिजल्ट पर भी आपस में चर्चा हुआ हुई थी। 

Former CM Mayawati Questions Unemployment Allowance Of Congress And Told BSP  Plan For Youth | UP Politics: बसपा की महंगाई और बेरोजगारी पर क्या है नीति?  मायावती ने युवाओं के लिए बताया

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag