जयपु। राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा इनकी(भाजपा) पोल खुलती जा रही है। 7 दिन बीत चुके हैं,भाजपा मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पा रही और बात करते हैं कि हमारी पार्टी में अनुशासन है। इतना ही नहीं गहलोत ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष हाईकमान घोषित करेगा। दिल्ली पहुंचने पर राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता गहलोत ने कहा,...आज चुनाव के बाद की समीक्षा बैठक होगी।
इसमें हम हिस्सा ले रहे हैं। चुनाव पर चर्चा होगी, बैठक में जो भी फैसला होगा वहां हमें मान्य होगा। दिल्ली पहुंचने पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, आज पार्टी आलाकमान ने बैठक बुलाई है जिसमें हम चर्चा करेंगी कि क्या कमियां रही जिनके चलते हम सत्ता में नहीं लौट पाए।