- घर के वॉल पेपर के पीछे मिला सालों पुराना संदेश, महिला ने देखा और रोने लगी

घर के वॉल पेपर के पीछे मिला सालों पुराना संदेश, महिला ने देखा और रोने लगी


लंदन। कई बार कुछ पुरानी यादें दिखती हैं तो अतीत याद आने लगता है। यहां की एक महिला के साथ ही कुछ इसी तरह की घटना हुई जिसे उसने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। महिला ने टिकटॉक पर शेयर कर बताया कि उसे घर की सफाई करते हुए एक वॉल पेपर के पीछे एक हैंडरिटेन मैसेज मिला। ये भावुक करने देने वाला था। महिला ने इस पर पेंट कराने की जगह इसे जस के तस छोड़ दिया। कई बार पुराने घर को खरीदने पर लोग जब उसकी साफ सफाई करते हैं तो उन्हें घर के पिछले मालिक की कुछ यादगार चीजें मिल जाती हैं। कई बार ऐसी जगह दशकों पुराने छुपे हुए तहखाने तो कभी कोई डरावनी चीज भी मिल जाती है। हाल में एक महिला ने भी एक पुराना घर खरीदा। वहां रेनोवेशन के वक्त जो हुआ वह उसने टिकटॉक के जरिए बताया।

घर के वॉल पेपर के पीछे मिला सालों पुराना 'Hidden Message', देखकर रो पड़ी  महिला और फिर... - Woman discovers heartbreaking hidden message behind  wallpaper home renovation tstm - AajTak

उसने बताया कि घर को रेनोवेट करते हुए एक दीवार से जब उसने वॉलपेपर हटाया तो वहां लिखा मैसेज देखकर वह जितनी हैरान रह गई उतनी ही भावुक हो गई। वह इसे पढ़कर रो पड़ी और उसने उसकी एक तस्वीर लेकर वॉल पेपर को वापस चिपका दिया और उस पर कोई पेंट नहीं किया ताकि वह मैसेज हमेशा के लिए वहां रहे। टिकटॉक पर शेयर किए गए पोस्ट में महिला ने बताया कि ये एक हैंडरिटेन मैसेज था जिसमें लिखा था- फ्रैंकी आई लव यू, पैट। महिला ने बताया कि फ्रैंकी 80 साल की वो महिला है जिससे उसने घर खरीदा था और पैट कुछ साल पहले मर चुका उसका पति था। इन लोगों ने 45 साल से ज्यादा वक्त इस घर में गुजारा है और उन्होंने यहीं अपने बच्चों को पाल पोसकर बड़ा किया था। अब मैं इस मैसेज की तस्वीर उस महिला का भेजूंगी और उसे बताऊंगी कि आपके पति आपसे कितना प्यार करते थे।

घर के वॉल पेपर के पीछे मिला सालों पुराना 'Hidden Message', देखकर रो पड़ी  महिला और फिर... - Woman discovers heartbreaking hidden message behind  wallpaper home renovation tstm - AajTak

ये भी जानिए..........

- जिंदगी जीने के लिए रोजाना करना पडता है यहां स्ट्रगल

महिला के इस पोस्ट पर लोगों ने अपने घरों के पुराने मालिकों की यादें मिलने के कई किस्से शेयर किए। एक यूजर ने लिखा- मुझे अपने दादा दादी के पुराने घर में कुछ ऐसा ही मिला था। एक ने कहा कि हमें हमारे घर में पुराने मालिकों के नाम तारीख के साथ मिले थे। हमने भी इसमें अपना नाम जोड़कर साल लिख दिया ताकि कभी जब हम इस घर को छोड़कर जाएं तो ये मैसेज किसी और को मिले।

घर के वॉल पेपर के पीछे मिला सालों पुराना 'Hidden Message', देखकर रो पड़ी  महिला और फिर... - Woman discovers heartbreaking hidden message behind  wallpaper home renovation tstm - AajTak

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag