- मायावती ने भतीजे को उत्तराधिकारी घोषित किया

मायावती ने भतीजे को उत्तराधिकारी घोषित किया


लखनऊ।  बसपा अध्यक्ष मायावती ने आज अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। लंबे अर्से से मायावती के उत्तराधिकारी को लेकर कई अटकलें थीं। अब मायावती ने अब अपने बाद पार्टी की जिम्मेदारी भतीजे को सौंप दी है। लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की।जानकारी के अनुसार बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। इसकी घोषणा उन्होंने लखनऊ में हुई बैठक में दी। लोकसभा चुनावों को लेकर मायावती ने बीएसपी नेताओं के साथ 10 दिसंबर को बैठक की थी। इस बैठक के बाद ही उन्होंने अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी।

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को घोषित किया अपना उत्तराधिकारी, पार्टी मिटिंग  में सौंपी विरासत - Bsp leader mayawati big decision in bsp meeting declared  Successor nephew akash anand -

इससे पहले 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव भी आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी सौंप गई थी। राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ तक में आकाश आनंद ने कोशिश की कि बसपा को मजबूती के साथ पेश किया जाए।  अब लोकसभा चुनाव 2024 की कमान आकाश आनंद को सौंप है। मायावती के इस ऐलान के बाद हर कोई हैरान है क्योंकि  माना जा रहा था कि लोकसभा 2024 के चुनाव को मायावती के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। मायावती का उम्मीदवार घोषित होने के बाद यह भी संभावना जताई जा रही है कि पार्टी जल्द ही गठबंधन को लेकर भी फैसला ले सकती है। 

ये भी जानिए..........

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को घोषित किया अपना उत्तराधिकारी, पार्टी मिटिंग  में सौंपी विरासत - Bsp leader mayawati big decision in bsp meeting declared  Successor nephew akash anand -

- दिल्ली के जंतर-मंतर पर फ्लैट खरीदारों का प्रदर्शन

लंबे समय से मायावती की राजनीति में सक्रियता को लेकर कई अटकलें लगाई जाती रही हैं। कई चुनावी सभाओं में भी मायावती गैरमौजूदगी रही हैं जिसके बाद कई सवाल खड़े होने लगे थे। ऐसे में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद पर भरोसा जताया है। आकाश एक युवा चेहरा है जिसकी बदौलत पार्टी खुद को फिर से स्थापित करने में सफल हो सकती है। 

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को घोषित किया अपना उत्तराधिकारी, पार्टी मिटिंग  में सौंपी विरासत - Bsp leader mayawati big decision in bsp meeting declared  Successor nephew akash anand -

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag