भिण्ड। ऊमरी थाना क्षेत्र के बरुआ मोटर्स के पास ऊमरी में एक डंपर चालक ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए पल्सर चालक में टक्कर मार दी, जिससे उसके सर में चोट लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपी चालक को हिरासत में लिया और मृतक के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा।
परिजनों ने बताया कि अनिल विश्वकर्मा पुत्र बच्चूलाल विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी बहादुरपुरा बघेली मंदिर जो भिंड से अपने घर पल्सर बाइक से जा रहा था, इसी दौरान रविवार दोपहर लगभग 2 बजे अज्ञात डंपर चालक ने ऊमरी के बरुआ मोटर्स पास तेज व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव के लिए पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है वहीं आरोपी डंपर को पकड़ लिया है। मृतक ने पल्सर बाइक दीपावली पर ही ऊठाई थी। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर रही है।