- तिरुवल्लुवर  प्रतिमा का अनावरण, साझा सांस्कृतिक का एक सुंदर प्रमाण :पीएम मोदी

तिरुवल्लुवर  प्रतिमा का अनावरण, साझा सांस्कृतिक का एक सुंदर प्रमाण :पीएम मोदी


पेरिस/  फ्रांस के सेर्गी शहर में रविवार को दक्षिण भारत के महान संत तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह प्रतिमा ‘‘हमारे साझा सांस्कृतिक संबंधों का एक सुंदर प्रमाण’’ है। मोदी ने कहा, ‘‘फ्रांस के सेर्गी में तिरुवल्लुवर की प्रतिमा हमारे साझा सांस्कृतिक संबंधों का एक सुंदर प्रमाण है। तिरुवल्लुवर बुद्धिमत्ता एवं ज्ञान के प्रतीक हैं। उनका लेखन दुनियाभर में लाखों लोगों को प्रेरित करता है।

फ्रांस के सेर्गी शहर में तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का अनावरण - unveiling of  thiruvalluvar s statue in paris city of france-mobile

ये भी जानिए..................

फ्रांस के सेर्गी शहर में तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का अनावरण - unveiling of  thiruvalluvar s statue in paris city of france-mobile

- श्रमिक बस्ती में लगी आग में 9 की मौत

वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि जुलाई में बैस्टिल दिवस के लिए पेरिस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की घोषणा पर इस कार्यक्रम से सार्थक पहल हुई। विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, बैस्टिल दिवस समारोह में शामिल होने के लिए फ्रांस की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिमा लगाये जाने के बारे में घोषणा की थी। फ्रांस के सेर्गी में तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का उद्घाटन उसी घोषणा का क्रियान्वयन है। फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रतिमा के अनावरण की जानकारी दी। 

फ्रांस के सेर्गी शहर में तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का अनावरण - unveiling of  thiruvalluvar s statue in paris city of france-mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag