- स्पेसेस एक्स ने लॉन्च किए 23 और स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट

स्पेसेस एक्स ने लॉन्च किए 23 और स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट


सैन फ्रांसिस्को । अमेरिका की स्पेस कंपनी द्वारा स्टार‎लिंक सैटेलाइट्स लांच करने के समाचार ‎मिले हैं। जानकारी के अनुसार प्राइवेट स्पेस कंपनी स्पेसेस एक्स ने 23 और स्टारलिंक सैटेलाइट्स को ऑर्बिट में लॉन्च कर दिये है। सैटेलाइट्स को पूर्वी समयानुसार गुरुवार सुबह 12:07 बजे अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से फाल्कन 9 रॉकेट पर लॉन्च किया गया था। स्पेसेस एक्स से ‎मिली जानकारी के अनुसार केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से हुआ ये लॉन्च 2023 में कंपनी का 90वां ऑर्बिटल लॉन्च है, जब‎कि अब तक का यहा 280वां फाल्कन 9 लॉन्च था। 

स्पेस-X ने 23 और स्टारलिंक सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में भेजे, कुल 4,900 से अधिक  हुए

लॉन्चिंग के समय मिशन के लिए मौसम आदर्श था, लेकिन मौसम विज्ञानिक अपनी नजर बनाए हुए थे। फाल्कन 9 का पहला चरण वापस लौटा और अटलांटिक महासागर में तैनात ए शॉर्टफॉल ऑफ ग्रेविटास (एएसओजी) ड्रोनशिप पर उतरा। कंपनी ने बाद में 23 उपग्रहों की तैनाती की पुष्टि की। स्टारलिंक एक सैटेलाइट नेटवर्क है जो रिमोट एरियाज में लो-कॉस्ट इंटरनेट उपलब्ध कराता है। इसका संचालन एलन मस्क द्वारा स्थापित अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी स्पेसेस एक्स द्वारा किया जाता है। 

स्पेस-X ने 23 और स्टारलिंक सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में भेजे, कुल 4,900 से अधिक  हुए

ये भी जानिए..................

- अमेरिका का अत्याधुनिक लड़ाकू विमान एफ16 में उड़ान के दौरान लगी आग

स्पेस-X ने 23 और स्टारलिंक सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में भेजे, कुल 4,900 से अधिक  हुए

बता दें ‎कि स्टारलिंक का लक्ष्य दुनिया के हर हिस्से में सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट पहुंचाना है। फिलहाल भारत में इसकी सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। इसके लिए सरकारी मंजूरी का इंतजार चल रहा है। दरअसल स्टारलिंक एक अलग अप्रोच फॉलो करता है। ये एक-दो बड़े सैटेलाइट्स का इस्तेमाल करने की जगह हजारों छोटे सैटेलाइट्स को उपयोग में लाता है। कंपनी लो अर्थ ऑर्बिट (एलईओ) सैटेलाइट्स का इस्तेमाल करती है। जो करीब 550 किलोमीटर ऊपर से धरती का चक्कर लगाते हैं। स्टारलिंक के जरिए अनलिमिटेड 150एमबीपीएस तक की स्पीड मिलती है। आने वाले दिनों में ये स्पीड और भी बढ़ जाएगी। सैटेलाइट इंटरनेट फाइबर जितना फास्ट तो नहीं होता। लेकिन, इसका एक बड़ा फायदा है इसकी हर जगह पहुंच हो जाती है।

स्पेस-X ने 23 और स्टारलिंक सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में भेजे, कुल 4,900 से अधिक  हुए

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag