- राज्यसभा में अब नहीं होगा 30 मिनट का अतिरिक्त ब्रेक

राज्यसभा में अब नहीं होगा 30 मिनट का अतिरिक्त ब्रेक


-सभापति धनखड़ का नमाज के लिए समय पर बड़ा फैसला 


नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नियमों पर बदलाव करते हुए राज्यसभा में शुक्रवार को नमाज के लिए 30 मिनट के अतिरिक्त ब्रेक को हटा दिया। इसके साथ ही सदन के मुसलिम सदस्यों को जुमे की नमाज पढ़ने के लिए दिया जाने वाला 30 मिनट का समय खत्म कर दिया गया है।

राज्यसभा: शुक्रवार को 30 मिनट का ब्रेक खत्म, DMK MP बोले-ये समय नमाज के लिए  था - Rajya Sabha post lunch session time changed on Fridays DMK MP says it  was for

राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने बीते 8 दिसंबर को सदन को बताया कि लोकसभा के समय के साथ मिलान करने के लिए शुक्रवार को बैठकों का समय बदला गया है। दरअसल डीएमके सांसद तिरुचि एन. शिवा ने बताया था कि कामकाज की संशोधित सूची में शुक्रवार, 8 दिसंबर को दोपहर 2 बजे एक एजेंडा सूचीबद्ध किया गया।

राज्यसभा: शुक्रवार को 30 मिनट का ब्रेक खत्म, DMK MP बोले-ये समय नमाज के लिए  था - Rajya Sabha post lunch session time changed on Fridays DMK MP says it  was for 

ये भी जानिए..................

- उत्तर भारत में दिखने लगा ठंड का असर

उनके मुताबिक राज्यसभा में प्रक्रिया और संचालन नियमों के मुताबिक शुक्रवार को 30 मिनट का अतिरिक्त लंच ब्रेक दिया जाता है, ताकि उच्च सदन के मुस्लिम सदस्य नमाज अदा कर सकें। वैसे सदन की नियम पुस्तिका में नमाज का कहीं कोई जिक्र नहीं है, लेकिन शुक्रवार को सदन की बैठक दोपहर के भोजन के बाद 2.30 बजे बैठती है। इस पर सभापति धनखड़ ने कहा कि लोकसभा दोपहर 2 बजे बैठती है। संसद का अभिन्न अंग होने के नाते, लोकसभा और राज्यसभा को जहां तक संभव हो, एक ही समय का पालन करना चाहिए। इसी के साथ 30 मिनट का अतिरिक्त ब्रेक समाप्त कर दिया गया। 
राज्यसभा: शुक्रवार को 30 मिनट का ब्रेक खत्म, DMK MP बोले-ये समय नमाज के लिए  था - Rajya Sabha post lunch session time changed on Fridays DMK MP says it  was for

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag