- मोहम्मद अशरफ को धारा 370 पर एससी के फैसले से हुई बेहद खुशी

मोहम्मद अशरफ को धारा 370 पर एससी के फैसले से हुई बेहद खुशी


नई दिल्ली । कश्मीर घाटी से भाजपा के पहले मुस्लिम नेता माने जाने वाले मोहम्मद अशरफ आजाद सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि आर्टिकल 370 ने क्षेत्र के युवाओं का सिर्फ नुकसान ही किया है। खास बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मेहमान के तौर पर आजाद के घर जा चुके हैं। आजाद ने मी‎डिया से कहा ‎कि जब सरकार ने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 खत्म किया था, तब मैंने सरकार को बधाई दी थी।

नफरत न रुकी तो अंजाम तबाही : सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी - All India Ulama &  Mashaikh Board

 

अब मैं सुप्रीम कोर्ट को बधाई दूंगा, क्योंकि इसने क्षेत्र के युवाओं का सिर्फ नुकसान किया है। राजनेताओं ने अपने फायदे के लिए इसका गलत इस्तेमाल किया है। मुझे पीएम मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह जी पर पूरा भरोसा है कि हमें राज्य का दर्जा मिलेगा और युवाओं का उज्जवल भविष्य होगा। जब उनसे सवाल किया कि फैसले पर घाटी में क्या प्रतिक्रिया थी, तो उन्होंने हिंसा की बात से इनकार किया। उन्होंने कहा, 5 अगस्त 2019 को जब आर्टिकल को खत्म किया गया, तब कोई हिंसा नहीं हुई थी। वैसा ही आज रहा। जो लोग पहले हिंसा करते थे अब आज अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। 

ये भी जानिए..................

नफरत न रुकी तो अंजाम तबाही : सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी - All India Ulama &  Mashaikh Board

- एमपी की राजनी‎ति का यूपी में असर, यादवों को लुभाने की को‎‎शिश

हालां‎कि उन्होंने राजनेताओं पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा ‎कि जिन राजनेताओं अब तक सरकार चलाई है, उन्होंने युवाओं का गलत इस्तेमाल किया है। उनका परिवार बढ़िया चल रहा है, लेकिन युवा मर रहे हैं। उनकी लंदन, जम्मू और दिल्ली में संपत्ति है, लेकिन युवाओं के पास कोई काम नहीं है। उन लोगों ने सरकारी अनुदान का इस्तेमाल अपना घर बनाने के लिए किया। कहा जाता है कि 90 के दशक में वह भाजपा में शामिल हो गए थे। रिपोर्ट के अनुसार, उनका कहना है, मैं 1992 में पहली बार भाजपा नेताओं से मिला, तब वे श्रीनगर के लालचौक पर तिरंगा यात्रा के लिए आए थे। उन्हें सुनने के बाद मुझे एहसास हुआ कि कश्मीर को जन्नत बनाए रखना है, तो मुझे पार्टी से हाथ मिलाना होगा।  

नफरत न रुकी तो अंजाम तबाही : सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी - All India Ulama &  Mashaikh Board

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag