- आज से दो दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे पीएम मोदी, 19 हजार करोड़ की सौगातें देंगे

आज से दो दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे पीएम मोदी, 19 हजार करोड़ की सौगातें देंगे


 -काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का शुभारंभ  


वाराणसी,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। यात्रा के दौरान पीएम मोदी काशी और पूर्वांचल के लिए 19 हजार करोड़ से अधिक की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी दौरे के पहले दिन शाम को नमोघाट से काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का शुभारंभ करने वाले हैं। पीएम मोदी यहीं से कन्याकुमारी से बनारस के लिए काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले है। 17 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण के दौरान तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के 1,400 गणमान्य वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा करने वाले हैं। साथ ही तमिलनाडु और काशी की कला, संगीत, हथकरघा, हस्तशिल्प, व्यंजन एवं अन्य विशेष उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। साथ ही काशी और तमिलनाडु की संस्कृतियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।

अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे पीएम मोदी, 1 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे  सौगात - pm modi will come to kashi on his two day-mobile

काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण में साहित्य, प्राचीन ग्रंथ, दर्शन, अध्यात्म, संगीत, नृत्य, नाटक, योग और आयुर्वेद पर व्याख्यान भी होगा। इसके अलावा इनोवेशन, ट्रेड, नॉलेज एक्सचेंज, एडुटेक एवं नेक्स्ट जेन टेक्नोलॉजी पर सेमिनार भी आयोजित किये जाएंगे। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन भी मौजूद रहने वाले हैं। 

अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे पीएम मोदी, 1 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे  सौगात - pm modi will come to kashi on his two day-mobile

 

प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दूसरे दिन सोमवार को सेवापुरी विकासखंड के बरकी ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। पीएम मोदी यहीं से काशी और पूर्वांचल को 19,155 करोड़ की 37 परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। इसमें सड़क एवं सेतु, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, पुलिस कल्याण, स्मार्ट सिटी एवं नगर विकास परियोजनाएं, रेलवे, एयरपोर्ट सहित विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास शामिल हैं। इसमें 10 हजार करोड़ से अधिक की न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय से न्यू भाऊपुर तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना भी शामिल है।

ये भी जानिए...................

- हमें हमारी सेना पर गर्व है- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे पीएम मोदी, 1 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे  सौगात - pm modi will come to kashi on his two day-mobile

इसके अलावा 166 करोड़ की लागत से बनकर तैयार लहरतारा-फुलवरिया-शिवपुर फोर लेन सड़क का भी लोकार्पण होना है। सोमवार को ही प्रधानमंत्री वाराणसी के चौबेपुर उमरहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम का भी लोकार्पण करने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी आयोजित 25,000 कुंडी स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ के आयोजन में भी शामिल होने वाले हैं। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से तीन लाख लोगों के जुटने की संभावना है। पीएम मोदी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन भी कर सकते हैं।

अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे पीएम मोदी, 1 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे  सौगात - pm modi will come to kashi on his two day-mobile

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag