- प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ड्रोन के साथ सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ड्रोन के साथ सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी


अयोध्या। आगामी जनवरी की 22 तारीख को आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व पुलिस सुरक्षा-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद में जुटी है। इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर की ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कराई जाएगी।  निर्माणाधीन राममंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों में जुटी पुलिस सुरक्षा और व्यवस्था के खाके को चाकचौबंद करने की कवायद में जुटी है। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद देश-विदेश से अयोध्या दर्शन-पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा और सहूलियत के मद्देनजर अतिरिक्त इंतजाम कराये जा रहे हैं

राम मंदिर की सुरक्षा होगी अभेद्य,110 सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर

 

तो पुलिस भी रामजन्मभूमि परिसर से लेकर बाहर तक सुरक्षा-व्यवस्था को आधुनिक संयंत्रों और उपकरणों तथा तकनीकी के इस्तेमाल से चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद में जुटी है। परिसर के इंट्री गेट से लेकर विभिन्न हिस्सों में आधुनिक उपकरण की स्थापना कराई जा रही है तो निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों के अपग्रेडेशन के साथ ड्रोन और नए बुलेट प्रूफ वाहन व आधुनिक हथियार खरीदे जा रहे हैं। साथ ही हवाई निगरानी के लिए ड्रोन और सरयू में निगरानी के लिए मोटर बोट तथा जवानों की तैनाती का खाका तैयार किया गया है। 

ये भी जानिए...................

राम मंदिर की सुरक्षा होगी अभेद्य,110 सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर

- विशेष अदालत में नहीं हाजिर हुए राहुल गांधी

सुचारु यातायात के लिए गूगल मैप प्रबंधन से विचार-विमर्श जारी है और पार्किग से लेकर रूट डाइवर्जन तक की सारी सूचनाओं को गूगल मैप और ऑनलाइन उपलब्ध कराने की योजना है। परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार का कहना है कि सुरक्षा को लेकर अयोध्या हमेशा से विशेष संवेदनशीलता की श्रेणी में रही है। सुरक्षा को लेकर पहले से ही तमाम उपाय किये गए हैं, वर्तमान जरूरत के मुताबिक उसमें बढ़ोत्तरी और आधुनिक तकनीकि का समावेश किया जा रहा है। सुरक्षा के साथ हमारी प्राथमिकता यातायात प्रबंधन की है। यातायात प्रबंधन इस प्रकार किया जा रहा है कि लोगों को जरूरी सूचनाओं की पहले से जानकारी हो और उनको कोई असुविधा ना हो। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जाएगी।


राम मंदिर की सुरक्षा होगी अभेद्य,110 सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag