- डब्ल्यूएचओ ने किया अलर्ट कहा- कोरोना के 68 फीसदी मामले सबवैरिएंट जेएन.1 की वजह से हैं

डब्ल्यूएचओ ने किया अलर्ट कहा- कोरोना के 68 फीसदी मामले सबवैरिएंट जेएन.1 की वजह से हैं


जिनेवा। देश दुनिया में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। भारत भी साढ़े 3 सौ से अधिक लोग संक्रमित पाए गए है। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए अलर्ट जारी किया है। साथ यह भी कहा कि कोरोना वायरस फैल रहा है और फिलहाल कोरोना के 68 फीसदी मामले सबवैरिएंट जेएन.1 की वजह से हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सदस्य देशों से अपील की है कि वह मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी नियमों को लागू करें और कड़ी निगरानी करें। 

Who:सांस संबंधी बीमारियों को लेकर Who ने सदस्य देशों को किया अलर्ट, कोरोना  के नए वैरिएंट पर कही ये बात - Who Alert Countries For Respiratory Diseases  Covid19 Subvariant Jn1 - Amar

 

सांस संबंधी बीमारियों के बढ़ने और कोरोना के नए सबवैरिएंट जेएन.1 को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सदस्य देशों को आगाह किया है। डब्लूएचओ ने कहा है कि वायरस अपना स्वरूप बदल रहे हैं। ऐसे में सभी सदस्य देश अपने यहां मजबूत सर्विलांस रखें ताकि बीमारियों के प्रसार को रोका जा सके। डब्लूएचओ ने कोविड19 पर संगठन की टेक्निकल लीड मारिया वान  केरखोव का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो में केरखोव ने सांस संबंधी बीमारियों के फैलने की वजह बताई है और इन्हें रोकने के लिए क्या सावधानी रखने की जरूरत है, उसकी भी जानकारी दी है। 

Who:सांस संबंधी बीमारियों को लेकर Who ने सदस्य देशों को किया अलर्ट, कोरोना  के नए वैरिएंट पर कही ये बात - Who Alert Countries For Respiratory Diseases  Covid19 Subvariant Jn1 - Amar

ये भी जानिए...................

- अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को दिया जहर,हालत नाजुक,पाकिस्तान ने बंद किया इंटरनेट!

मारिया वान केरखोव ने भी सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि सांस संबंधी बीमारियां दुनिया में लगातार बढ़ रही हैं। इनमें कोरोना वायरल, फ्लू, रिनो वायरस, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और अन्य बीमारियां शामिल हैं। सार्स कोव-2  लगातार अपने आप को बदल रहा है। कोरोना का सबवैरिएंट जेएन.1 भी फैल रहा है। केरखोव ने कहा कि सांस संबंधी बीमारियों के फैलने की कई वजह है, इनमें एक मौजूदा छुट्टियों का सीजन भी है, जिसमें परिवार इकट्ठा होते हैं और बड़ी संख्या में लोग यात्राएं करते हैं। ऐसे में सरकारों को कड़ी निगरानी करने की जरूरत है।
Who:सांस संबंधी बीमारियों को लेकर Who ने सदस्य देशों को किया अलर्ट, कोरोना  के नए वैरिएंट पर कही ये बात - Who Alert Countries For Respiratory Diseases  Covid19 Subvariant Jn1 - Amar

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag