- विधिक, पुलिसिंग और जांच प्रणालियों को आधुनिक युग में लाएंगे : पीएम मोदी

विधिक, पुलिसिंग और जांच प्रणालियों को आधुनिक युग में लाएंगे : पीएम मोदी


-पा‎रित आपराधिक न्याय बिल को पीएम ने बताया जनकल्याण केन्द्रित युग की शुरुआत

 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में पारित तीन आपराधिक न्याय विधेयकों को जनसेवा और कल्याण पर केन्द्रित नये युग की शुरुआत का प्रतीक बताया। बृहस्पतिवार को पीएम मोदी ने कहा, ये विधेयक औपनिवेशिक युग के कानूनों के अंत का प्रतीक होने के साथ सुधार के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। ये हमारी विधिक, पुलिसिंग और जांच प्रणालियों को आधुनिक युग में लाएंगे, जिनमें ध्यान प्रौद्योगिकी और फॉरेंसिक विज्ञान पर होगा। ये विधेयक गरीबों, हाशिये पर रहने वाले और हमारे समाज के वंचित वर्गों का अधिक संरक्षण सुनिश्चित करते हैं।इन विधेयकों में औपनिवेशिक काल के आपराधिक कानूनों में आमूल-चूल बदलाव करने के साथ ही आतंकवाद, ‘मॉब लिंचिंग और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाले अपराधों के लिए सजा को और अधिक कठोर बनाने के प्रावधान किए गए हैं।

 

संसद से क्रिमिनल कानून बिल के पास होने पर पीएम मोदी का बयान, बोले- ये एक नए  युग की शुरुआत - pm modi s statement on the passing of the criminal law

गौरतलब है ‎कि संसद द्वारा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) विधेयक, 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) विधेयक, 2023 और भारतीय साक्ष्य (बीएस) विधेयक, 2023 को पारित किये जाने के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किये गए एक पोस्ट में मोदी ने कहा, ‘‘इनके माध्यम से, हमने राजद्रोह पर पुरानी धाराओं को भी अलविदा कह दिया है। ये तीनों विधेयक भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), 1860, दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी),1898 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 का स्थान लेंगे।

ये भी जानिए...................

- नासा ने शेयर ‎किया क्रिसमस-ट्री फोटो

संसद से क्रिमिनल कानून बिल के पास होने पर पीएम मोदी का बयान, बोले- ये एक नए  युग की शुरुआत - pm modi s statement on the passing of the criminal law

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये विधेयक संगठित अपराध, आतंकवाद और ऐसे अपराधों पर कड़ा प्रहार करते हैं, जो देश की प्रगति की शांतिपूर्ण यात्रा की जड़ पर हमला करते हैं। उन्होंने संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषणों पर प्रकाश डालते हुए कहा, हमारे अमृत काल में, ये कानूनी सुधार हमारे कानूनी ढांचे को अधिक प्रासंगिक और सहानुभूति से प्रेरित होने के लिए फिर से परिभाषित करते हैं।

संसद से क्रिमिनल कानून बिल के पास होने पर पीएम मोदी का बयान, बोले- ये एक नए  युग की शुरुआत - pm modi s statement on the passing of the criminal law

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag