मुरैना । मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार पूर्वान्ह 11 से दोपहर 1 बजे तक जनसुनवाई करने के निर्देश थे। निर्देशों के तहत कलेक्टर अंकित अस्थाना के निर्देश पर 26 दिसम्बर, मंगलवार को कलेक्ट्रेट में संयुक्त कलेक्टर आरबी नाडिया ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान 43 आवेदनकर्ताओं को सुना। जनसुनवाई के दौरान डिप्टी कलेक्टर मती वंदना जैन, एसडीएम मुरैना बीएस कुशवाह सहित समस्त विभागों के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई के दौरान जींगनी निवासी मती लीलावती पत्नि सोवरन ने आवेदन प्रस्तुत किया कि प्रार्थिया को 13 लाख रूपये अपने स्वयं के हिस्सा में से करूआ के सर्वे क्रमांक 735 रकबा 0.4100 हेक्टेयर सर्वे क्रमांक 737 रकवा 0.3800 में स्वयं का हिस्सा है, जिसको विक्रय करने का सौदा सौरभ गोयल, विपिन बंसल के हक में मेरे भाई द्वारा अमृतलाल, प्रकाश, पन्ना लाल को विक्रय करने का सौदा कराया था।
जिसका ब्यानामा 11 दिसम्बर को हो चुका है। व्यनामा के समय भाई अमृतलाल, पन्नालाल, प्रकाश द्वारा कहा गया था, कि ब्यनामा करके 13 लाख रूपये घर पर देंगे। उसके बाद प्रार्थिया ने कई बार रूपये मांगे, तो भाईयों द्वारा कहा गया कि तूने ब्यनामा कर दिया है, अब हमारे पास तेरे कोई रूपये नहीं है। आवेदन पर संयुक्त कलेक्टर ने विचार किया और तत्काल एसडीएम मुरैना को कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। इसी प्रकार जनसुनवाई के दौरान सिंचाई, विद्युत, ग्रामीण विकास, आवास, बीपीएल, आयुष्मान कार्ड, स्वच्छता, अतिक्रमण जैसे अनेक आवेदन प्राप्त हुये, अधिकारियों ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुना और विधिवत निराकरण करने की भी कार्यवाही की।