मुरैना । चंबल संभाग के कार्यालय में चंबल संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह के निर्देश पर संयुक्त आयुक्त विकास राजेन्द्र सिंह ने 26 दिसम्बर, मंगलवार को संभाग स्तर के 6 लोगों की समस्याओं को सुना। राजेन्द्र सिंह ने प्राप्त आवेदनों पर त्वरित निराकरण करने का आश्वासन आवेदकों को दिया। श्योपुर निवासी रामबती पत्नि स्व. ग्यासीराम ने आवेदन प्रस्तुत किया कि, उनके पति की मृत्यु के बाद उन्हें 10 हजार रूपये मासिक पेंशन प्राप्त हो रही है, जो कि डिप्टी रेंजर के पद की अपेक्षा कम है। जिसके लिये उन्होंने तहसील जौरा वन विभाग में पेंशन बढ़वाने के संबंध में आवेदन भी प्रस्तुत किया है।
संयुक्त आयुक्त विकास राजेन्द्र सिंह ने आवेदन पर विचार करते हुये समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार भिण्ड निवासी बृजेश कुमार ने किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त न होने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। भिण्ड निवासी सेवानिवृत्त भृत्य अमरनाथ शर्मा ने अपने सेवाकाल के अंतिम माह अगस्त 2023 में कम भुगतान होने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। संयुक्त आयुक्त विकास राजेन्द्र सिंह ने प्राप्त सभी आवेदनों को त्वरित निराकरण के लिये संबंधित विभागों को भेजकर निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने का आश्वासन दिया।