- तीन महीने पहले हर कोई मेरी आलोचना कर रहा था : राहुल

तीन महीने पहले हर कोई मेरी आलोचना कर रहा था : राहुल


सेंचुरियन । भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने सर्जरी के बाद वापसी करते हुए अच्छी बल्लेबाजी की है। राहुल ने इससे पहले एकदिवसीय विश्वकप में भी शानदार प्रदर्शन किया था। राहुल ने अब यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विपरीत हालातों में शानदार शतक लगाया है जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है। इसी के बा राहुल का दर्द छलका है। इस बल्लेबाज ने कहा कि आज सभी मेरी तारीफ कर रहे है पर तीन माह पहले सब कुछ इसके विपरीत था। तब हर कोई मेरी आलोचना करते हुए कमी निकाल रहा था। 

Kl Rahul Responds To Criticism After Test Century, Says People Hailing Me  Were Abusing Me Months Ago Ind Vs Sa - Amar Ujala Hindi News Live - Ind Vs  Sa:'जो आज मेरी

 

राहुल के लिए इस साल की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। तब उन्हें टी20 टीम से खराब फॉर्म के कारण बाहर कर दिया था। इसके बाद आईपीएल के दौरान वह चोटिल हो गए जिस कारण से उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल सहित कई मैचों से बाहर कर दिया गया था। इस दौरान सोशल मीडिया पर राहुल को लोगों के ताने सुनने पड़े थे। 

ये भी जानिए...........

Kl Rahul Responds To Criticism After Test Century, Says People Hailing Me  Were Abusing Me Months Ago Ind Vs Sa - Amar Ujala Hindi News Live - Ind Vs  Sa:'जो आज मेरी

- सीनियर कलात्मक जिम्नास्टिक स्पर्धा से वापसी करेगी दीपा

राहुल ने कहा कि तब उनके लिए इस प्रकार की बातों से निपटना कठिन था। साथ ही कहा कि जब आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं तो सभी प्रकार की चुनौती मिलती है जिसका सामना करना पड़ता है। एक क्रिकेटर के तौर पर आपको हर दिन हर पल चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर कही जा रही बातों का भी दबाव रहता है हालांकि ये सब खेल का हिस्सा है पर ये प्रभावित नहीं करता ऐसा नहीं कहा जा सकता है। इस प्रकार की बातों से दूर होकर ही आप अपने खेल को बेहतर बना सकते हैं। 
Kl Rahul Responds To Criticism After Test Century, Says People Hailing Me  Were Abusing Me Months Ago Ind Vs Sa - Amar Ujala Hindi News Live - Ind Vs  Sa:'जो आज मेरी

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag