- सीनियर कलात्मक जिम्नास्टिक स्पर्धा से वापसी करेगी दीपा

सीनियर कलात्मक जिम्नास्टिक स्पर्धा से वापसी करेगी दीपा


नई दिल्ली । देश की शीर्ष जिम्नास्ट दीपा करमाकर अगले सप्ताह भुवनेश्वर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप चैम्पियनशिप में भाग लेंगी। यह सीनियर कलात्मक जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप दो से चार जनवरी तक खेली जाएगी। दीपा के अलावा इस चैंपियनशिप में प्रणति नायक, योगेश्वर सिंह, राकेश पात्रा, तपन मोहंती, सैफ तंबोली और गौरव कुमार जैसे खिलाड़ी भी शामिल होंगे। 

Dipa Karmakar will participate in Senior National Gymnastic Championship  2024 after eight years - Senior National Gymnastic Championships: 8 साल बाद  सीनियर नेशनल जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में शामिल होंगी ...

दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी ने कहा, ‘‘दीपा सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। पिछली बार उसने साल 2015 में इस घरेलू प्रतियोगिता में खेला था। यह उसकी अंतिम राष्ट्रीय चैंपियनशिप होगी।’’ दीपा ओलंपिक खेलने वाली पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट है। वह ट्रायल में शीर्ष पर रहने के बाद भी चीन में हुए एशियाई खेलों के लिए शामिल नहीं थी। 

ये भी जानिए...........

Dipa Karmakar will participate in Senior National Gymnastic Championship  2024 after eight years - Senior National Gymnastic Championships: 8 साल बाद  सीनियर नेशनल जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में शामिल होंगी ...

- रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की कप्तानी करेंगे मयंक

इसका कारण है कि दीपा भारतीय खेल प्राधिकरण की पात्रता मापदंड को पूरा नहीं कर पायी थी। पात्रता मापदंड के अनुसार जिम्नास्ट का स्कोर पिछले एशियाई खेलों में आठवें नंबर पर रहे जिम्नास्ट के बराबर होना चाहिए। दीपा चोटिल होने के कारण भी काफी समय बाहर थीं। इसके अलावा उन पर डोपिंग के आरोप में 21 महीने का प्रतिबंध भी लगा था। कोच ने हालांकि कहा कि दीपा ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। दीपा घुटने की हल्की चोट से भी उबर गयी हैं। 
Dipa Karmakar will participate in Senior National Gymnastic Championship  2024 after eight years - Senior National Gymnastic Championships: 8 साल बाद  सीनियर नेशनल जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में शामिल होंगी ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag