-
Nimisha Priya Death Sentence: 6 दिन बाद यमन में फांसी! निमिषा को बचाने की आखिरी कोशिश! सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए हुआ तैयार?
सुप्रीम कोर्ट ने यमन में केरल की नर्स निमिषा प्रिया की 16 जुलाई को होने वाली फांसी पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जताई है। यह याचिका भारत सरकार से अपील करती है कि वह राजनयिक प्रयासों के माध्यम से फांसी को टालने की दिशा में कदम उठाए। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की अवकाशकालीन पीठ कर रही है। शुरुआत में अदालत ने इसे 14 जुलाई को सूचीबद्ध करने की बात कही थी, लेकिन वरिष्ठ अधिवक्ता रागेंथ बसंत ने इस पर आपत्ति जताई।
बसंत ने अदालत को बताया कि चूंकि फांसी की तारीख 16 जुलाई तय है, इसलिए अगर सुनवाई 14 तारीख को होती है तो भारत सरकार के पास राजनयिक हस्तक्षेप के लिए केवल दो दिन ही बचेंगे, जो प्रभावी नहीं हो सकते। उन्होंने अनुरोध किया कि मामले को तुरंत, यानी आज या कल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए ताकि समय रहते जरूरी कूटनीतिक प्रयास किए जा सकें। अदालत ने इस आग्रह पर सहमति जताते हुए शीघ्र सुनवाई का संकेत दिया है। याचिका में निमिषा प्रिया की जान बचाने के लिए तात्कालिक हस्तक्षेप की मांग की गई है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!