- पुजारा और रहाणे रणजी ट्रॉफी की तैयारियों में लगे

पुजारा और रहाणे रणजी ट्रॉफी की तैयारियों में लगे


मुम्बई । बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे आजकल  रणजी ट्रॉफी की तैयारियों में लगे हैं। इन दोनो को ही खराब प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद से ही अब इनकी वापसी असंभव नजर आती है। ऐसे में अब ये दोनो घरेलू क्रिकेट ही खेल रहे हैं। इन दोनो की सोशल मीडिया पर बल्लेबाजी अभ्यास वाली एक वीडियो आई है। पुजारा सौराष्ट्र की ओर से रणजी में खेलते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी।  पुजारा को अंतिम बार इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अवसर मिला था। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी जगह नहीं मिली थी। 

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के लिए रणजी ट्रॉफी में होगा मौका: ajinkya  rahane aur pujara ke liye ranji trophy main mauka

ये भी जानिए...........

- राहुल जैसा कप्तान मिलने से अपने को भाग्यशाली मानता हूं : लैंगर

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के लिए रणजी ट्रॉफी में होगा मौका: ajinkya  rahane aur pujara ke liye ranji trophy main mauka

माना जा रहा है कि अब चयनकर्ता उनके नाम पर विचार नहीं करेंगे क्योंकि भविष्य को देखते हुए युवाओं को अवसर देना है। पुजारा हालांकि अभी भी अपने को मैच फिट बनाए हुए हैं। एक क्लिप में उन्हें रक्षात्मक स्ट्रोक खेलते हुए देखा जा सकता है। वहीं इससे पहले भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने पुजारा और रहाणे को टीम से बाहर करने पर सवाल उठाये थे। उनका कहना था कि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने विदेशी हालातों में हमेश शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही कहा कि पुजारा टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाजों में शामिल रहे हैं और उन्होंने कई टेस्ट मैच में टीम को हार से बचाया है। साथ ही कहा कि रहाणे का प्रदर्शन भी विदेशी धरती पर शानदार रहा है। 
अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के लिए रणजी ट्रॉफी में होगा मौका: ajinkya  rahane aur pujara ke liye ranji trophy main mauka

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag