- ऋषभ पंत को नासिर ने बताया बॉक्स ऑफिस क्रिकेटर

ऋषभ पंत को नासिर ने बताया बॉक्स ऑफिस क्रिकेटर


नई दिल्ली  । भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की आक्रामक शैली को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और मौजूदा एक्सपर्ट नासिर हुसैन मुरीद हैं। पिछले साल ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उन्हें काफी चोट आई थी। उनके घुटने की सर्जरी भी हुई थी। इस कारण पंत पिछले एक साल से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं, हालांकि वह लगातार अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि वह आईपीएल 2024 के जरिए क्रिकेट की फील्ड पर वापसी करेंगे। नासिर हुसैन ने ऋषभ पंत को बॉक्स ऑफिस क्रिकेटर बताया है।

 

Cricket News : Nasser Hussain called Rishabh Pant a box office cricketer  Know What He said on Pant return - नासिर हुसैन ने ऋषभ पंत को बताया 'बॉक्स  ऑफिस क्रिकेटर', उनकी वापसी

-न्यूजीलैंड वर्सेस बांग्लादेश टी 20 सीरीज हुई ड्रॉ, मेजबानों ने जीता आखिरी मुकाबला


आईसीसी से नासिर हुसैन ने ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट को लेकर कहा, वह बहुत गंभीर दुर्घटना थी। पूरी दुनिया की सांसें रुक गईं थी और इसमें धीमी गति से सुधार हुआ है। नासिर हुसैन  कि वह सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की रिकवरी को फॉलो कर रहे थे, वहीं एशेज सीरीज के दौरान जब वह एक बार रिकी पोंटिंग के साथ ट्रैवल कर रहे थे तो हुसैन ने देखा कि पोंटिंग पंत की प्रगति का अपडेट ले रहे थे।इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा आप सोशल मीडिया पर उसे फॉलो करते हैं, मेरे फोन में और शुरुआती कदमों से लेकर जिम में चलने के दृश्य और फिर उनके कुछ क्रिकेट खेलने के दृश्य, रिकी (पोंटिंग) के साथ उनके दृश्यों को फॉलो करते हैं।

Cricket News : Nasser Hussain called Rishabh Pant a box office cricketer  Know What He said on Pant return - नासिर हुसैन ने ऋषभ पंत को बताया 'बॉक्स  ऑफिस क्रिकेटर', उनकी वापसी

मैंने एशेज में गर्मियों में रिकी के साथ ट्रैवल किया था और रिकी उसे मैसेज भेज रहा था प्रगति कैसी चल रही है, और वह एक बॉक्स ऑफिस क्रिकेटर है।ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में विकेट कीपर की शानदार भूमिका निभाई है, वहीं वह अब टेस्ट क्रिकेट में भी हाथ आजमा रहे हैं। राहुल ने भारत को पंत की कमी महसूस नहीं होने दी, मगर हुसैन का मानना है कि पंत चोटिल होने से पहले भी बॉक्स ऑफिस पर थे और वापसी के बाद भी वह बॉक्स ऑफिस पर बने रहेंगे।

Cricket News : Nasser Hussain called Rishabh Pant a box office cricketer  Know What He said on Pant return - नासिर हुसैन ने ऋषभ पंत को बताया 'बॉक्स  ऑफिस क्रिकेटर', उनकी वापसी

ये भी जानिए...........

- पुजारा और रहाणे रणजी ट्रॉफी की तैयारियों में लगे

हुसैन ने कहा, भारत ने उनके (पंत) बिना अच्छा प्रदर्शन किया है क्योंकि केएल आए हैं और सभी प्रारूपों में शानदार रहे हैं। वे (राहुल) शानदार तरीके से खेलना आगे भी जारी रखेंगे। वे (भारत) भाग्यशाली हैं कि उनके पास राहुल और पंत जैसे खिलाड़ी हैं, लेकिन ऋषभ पंत अपनी चोट से पहले भी बॉक्स ऑफिस पर थे, और उम्मीद है कि उनकी चोट के बाद भी, बॉक्स ऑफिस पर बने रहेंगे।
Cricket News : Nasser Hussain called Rishabh Pant a box office cricketer  Know What He said on Pant return - नासिर हुसैन ने ऋषभ पंत को बताया 'बॉक्स  ऑफिस क्रिकेटर', उनकी वापसी

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag