जबलपुर । केंद्र सरकार ने हिट एंड रन के नये कानून को लागू कर दिया है। इसके बाद से देश भर के ट्रक ड्राइवरों में गुस्सा है। मध्य प्रदेश में इसके विरोध में ड्राइवरों ने हड़ताल कर दी है। नये साल के एक दिन पहले याने 31 दिसम्बर की शाम से रात भर पेट्रोल पम्पों पर वाहनों की लम्बी लाइनें लगीं। जबलपुर में पेट्रोल-डीजल टेंकर ड्राइवर्स की हड़ताल के चलते शहर कई पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल डीजल नहीं पंहुचा। पेट्रोल डीजल न पहुंचने से लोग अपने अपने दो पहिया और चार पहिया वाहन लेकर पेट्रोल पम्पों पर परेशान होते दिखे। सूत्र बताते है
की हिट एंड रन के नये क़ानून के चलते ट्रक ड्राइवयर्स लम्बी हड़ताल पर जा सकते हैं। अगर ड्राइवर हड़ताल पर गए तो लोगों को पेट्रोल और डीजल के लिए परेशान होना पड़ेगा। हालांकि जबलपुर में मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने पेट्रोल डीजल की आम जनता को किल्लत न उठानी पड़े इसके लिये जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं।