- सीनियर ग्रुप में सेंट उमर स्कूल बना एपीएल चैंपियन -

सीनियर ग्रुप में सेंट उमर स्कूल बना एपीएल चैंपियन -


:: आज़ाद नगर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में इनामों की बौछार :: 


इन्दौर । इनामों की बौछार करने वाली आज़ाद नगर प्रीमियर क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान हजारों दर्शकों के बीच पुरस्कार वितरण समारोह विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। जिसमें उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की गई। मिनी स्पोर्ट्स क्लब पर फ्रीडम फाइटर न्यू कॉन्वेंट हाई स्कूल मदीना नगर इन्दौर द्वारा आजाद नगर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया। सीनियर और जूनियर ग्रुप दो अलग-अलग ग्रुप में टूर्नामेंट आयोजित किया गया।

 

 

जूनियर टीम के फाइनल की विजेता टीम फ्रीडम फाइटर न्यू कॉन्वेंट हाई स्कूल रही। वहीं सीनियर टीम के फाइनल की विजेता सेंट उमर हायर सेकंडरी स्कूल रही। दोनों टीमों को फ्रीडम फाइटर स्कूल के प्रिंसिपल व ऑनर नवाब जुल्फिकार बहादुर, पत्रकार ताहिर कमाल सिद्दीकी, विद्यालय के संचालक अब्बास बहादुर, एपीएल प्रोपराइटर हाफिज हैदर अली और एपीएल डॉयरेक्टर नजमे आज़म की खास मौजूदगी में चैंपियन ट्रॉफी से नवाजा गया। टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज फ्रीडम फाइटर स्कूल के कप्तान निजाम और सेंट उमर हायर सेकेण्डरी स्कूल के अरीब रहे। 

ये भी जानिए.........

- श्रीराम मंदिर निर्माण का श्रेय संपूर्ण हिंदू समाज को जाता है : मंशाजी महाराज -

फ्रीडम फाइटर न्यू कॉन्वेंट हाई स्कूल के रेहान और आईके हायर सेकंडरी स्कूल के मोहम्मद बिलाल को सबसे अधिक विकेट लेने पर पुरुस्कृत किया गया। मोस्ट रन अवार्ड इस्लामिया करीमिया हायर सेकंडरी स्कूल के मोहम्मद रिज़वान और गोल्डन लाइफ स्कूल के अयान खान को दिया गया। साथ ही फास्टेस्ट बॉलर जैद शैख और बेस्ट कैच ट्राफी से रेहान को सम्मानित किया। इनके अलावा उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए 40 और बच्चों को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस टूर्नामेंट में मुख्य रूप से  फ्रीडम फाइटर स्कूल,  सर सय्यद अहमद स्कूल, सेंट उमर स्कूल,  आईके. हायर सेकंडरी स्कूल, नूरानी एकेडमी आदि टीम के कोच को भी सम्मानित किया गया। बड़ी तादाद में क्रिकेटप्रेमी मौजूद रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag