इन्दौर । इन्दौर जिले में मदिरा के अवैध रूप से निर्माण, विक्रय, परिवहन एवं अवैध रूप से भण्डारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग के अमले द्वारा अभियान चलाकर निरंतर कार्रवाई की जा रही है।सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे के निर्देशन में गत 07 जनवरी 24 की रात्रि को जिले के विभिन्न वृत्तों में स्थित होटल, ढाबों, अवैध रूप से मदिरापान के स्थानों यथा जसपाल ढाबा स्टार चौराहा, कवेलू होटल बेस्ट प्राइस के पास, सरदार किचन कोकिलाबेन हॉस्पिटल के पास, गिल पंजाबी ढाबा, भुक्कड़ ढाबा, एमएस ढाबा, माँ भवानी ढाबा, एसके 11 ढाबा, एसएस फैमिली ढाबा, देशी तड़का ढाबा (सभी बायपास),
जम्मू कश्मीर ढाबा, भिंड मुरैना ढाबा मांगलिया, चिकन माफिया, आशियाना आशीर्वाद ढाबा सांवेर रोड, पंजाबी नेशन ढाबा टीपी नगर, वीरजी द स्वेग खातीवाला टैंक, कबाबीलाल होटल भंवरकुआं, राजपूत ढाबा, मदरम ढाबा, भगवती ढाबा, कालका ढाबा तथा महाकाल ढाबा महू के विरूद्ध कार्यवाही की गई। जिसमें जिले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कुल 68 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। लगभग 92 लीटर देशी/ विदेशी शराब जप्त की गई जिसका बाजार मूल्य लगभग 60 हजार रूपये है। आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।